Pakistan Senator Statement: पहलगाम अटैक के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्ते और भी ज्यादा खराब हो गए हैं। 22 अप्रैल का दिन उन 27 परिवारों के लिए भूलना मुश्किल होगा जिनके अपनो की इस घटना में मौत हुई है। कोई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए गया था तो कोई अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए पहलगाम गया था। वहीं कोई अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए पहलगाम गया था। पाकिस्तान के इस नापाक इरादे को निस्तेनाबूत करने के लिए भारत ने कई सख्त कदम उठाए और पाकिस्तानियों को भारत से बाहर करने का फरमान जारी कर दिया। इसी बीच पाकिस्तान की सीनेट सांसद मोहम्मद जै खान ने ऐसा विवादित बयान दिया है जिससे पाक की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है।
सिक्खों के लिए क्या बोल गई जै खान
सीनेट सांसद जै खान ने भारत के एक्शन के बाद एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान को जो धमकाते हैं उन्हें ये पता होना चाहिए कि भारत की फौज में शामिल कोई भी सिक्ख सिपाही पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार नहीं है। उनके लिए ये गुरू नानक की धरती है, और पाक धरती है। गुरु नानक के पैर पाक की धरती के चप्पे-चप्पे पर पड़े हैं। जै खान ने सिक्खों के लीडर गुरपतवंत सिंह पन्नू के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके जज्बे को सलाम है जिन्होंने कहा है कि भारतीय पंजाब प्रांत से कोई भी फौजी पाक से लड़ने के लिए नहीं आएगा।
पाकिस्तान की सीनेट सांसद मोहम्मद जै खान ने ऐसा विवादित बयान दिया है जिससे पाक की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। pic.twitter.com/dCkSTmPqKD
— Hema Sharma (@HemaSha26393590) April 30, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले से 4 दिन पहले के मिले सुराग, बच्ची की रील में दिखे संदिग्ध आतंकी
पाक के पास 25 करोड़ फौज है
जै खान ने बोला कि भारत ये न सोचे कि उसके पास सिर्फ 6-7 लाख सैनिकों की ही फौज है। हमारे पास पूरी आबादी यानी 25 करोड़ लोगों की फौज है जो जरूरत पड़ने पर लड़ने को तैयार है। जै खान ने कहा कि वतन पर मुसीबत आने पर ये सभी लोग सिपाही बनेंगे और देश की रक्षा करने के लिए कुछ भी करेंगे।
बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाक सैनिक रखेंगे
पाकिस्तान की बौखलाहट का उदाहरण मंगलवार को वहां की ऊपरी सदन Senate में उस समय भी देखा गया जब सीनेटर पलवशा मोहम्मद जै खान ने अपनी हदें पार कर दी। जै खान ने कहा अयोध्या में बाबरी मस्जिद के निर्माण की पहली ईंट पाकिस्तान के सैनिक ही रखेंगे और मस्जिद जब बन जाएगी तो पहली अजान सेना प्रमुख असीम मुनीर साहब देंगे। हमने कोई चूड़ियां नहीं पहन रखीं हैं। बिलावल के बयान को रिपीट करते हुए जै खान ने कहा कि अगर यहां पानी बंद होगा तो खून की नदियां बहाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Baba Vanga की पाकिस्तान को लेकर शॉकिंग भविष्यवाणी! होती दिख रही सच, क्या करीब है अंत?