---विज्ञापन---

PFI पर बैन से पाकिस्तान में हलचल, सरकारी ट्विटर हेंडल से दिया गया रिप्लाई वायरल

नई दिल्ली: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक ट्वीट का जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कनाडाई दूतावास के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान महावाणिज्य दूतावास वैंकूवर के वेरिफाइड हैंडल ने प्रतिबंधित पीएफआई के एक ट्वीट का जवाब दिया। पीएफआई के ट्वीट को बढ़ावा देने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 30, 2022 11:40
Share :
PFI
PFI

नई दिल्ली: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक ट्वीट का जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कनाडाई दूतावास के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान महावाणिज्य दूतावास वैंकूवर के वेरिफाइड हैंडल ने प्रतिबंधित पीएफआई के एक ट्वीट का जवाब दिया। पीएफआई के ट्वीट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय को टैग किया गया।

पीएफआई ने मंगलवार को दूसरे दौर की कार्रवाई के बीच अपने ट्वीट में समर्थन का आह्वान किया। PFI और आठ अन्य संगठनों को भारत में आतंकी आरोपों में प्रतिबंधित कर दिया गया था। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का ट्विटर हैंडल निष्क्रिय कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख का बड़ा बयान, कहा PFI की थी 2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने की योजना

 

---विज्ञापन---

गृह मंत्रालय ने कहा कि पीएफआई के स्पष्ट आतंकी संबंध हैं और इसके कुछ नेता सिमी और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश से जुड़े रहे हैं। एमएचए ने कहा कि हालांकि पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों के सामने एक सामाजिक-आर्थिक, शैक्षिक और राजनीतिक संगठन था, लेकिन समाज के एक विशेष वर्ग को कट्टरपंथी बनाने का उनका गुप्त एजेंडा था।

https://twitter.com/cogitoiam/status/1575027716658581504?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1575027716658581504%7Ctwgr%5E27f2848b8564569af48687206e06491006570234%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Findia-news%2Fpakistani-officials-tweeted-in-support-of-pfi-day-before-5-year-ban-reports-101664424827772.html

 

अभी पढ़ें PFI Ban: कांग्रेस के बाद लालू यादव ने की RSS पर बैन की मांग, कहा- ये तो PFI से भी बदतर

यह प्रतिबंध पिछले कुछ दिनों में पीएफआई पर कार्रवाई के बाद आया है जिसमें केंद्रीय एजेंसियों ने कई दस्तावेजों का पता लगाया है। इसमें संगठन ने अपने कैडर को आईईडी बनाना सिखाया था। संगठन ने भारत विरोधी दस्तावेज ‘मिशन 2047′ भी तैयार किया जिसमें इस्लामिक स्टेट के वीडियो थे। जांच एजेंसियों द्वारा संकलित एक डोजियर के अनुसार, पीएफआई का उद्देश्य “दुश्मन’ से ‘बदला’ लेने के लिए “मार्शल आर्ट और रक्षात्मक/आक्रामक रणनीति में वर्दीधारी कैडर प्रशिक्षण और ‘एक्शन स्क्वॉड’ बनाना था।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 29, 2022 11:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें