Australia most sexually active woman annie knight: 26 साल की एनी नाइट ने खुद को ऑस्ट्रेलिया की मोस्ट सेक्सुअली एक्टिव महिला होने का दावा करती हैं। महिला का दावा है कि वो एक साल में 300 पुरुषों के साथ सो चुकी है, जबकि एक दिन में 5 पुरुषों के साथ वो सेक्स कर सकती है। एनी ने एक और दावा किया था कि महीने में वो इससे करीब 1 करोड़ रुपये तक कमा लेती है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी खिंचाई की थी। अब एनी ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिससे साबित हो रहा है कि वो वास्तव में महीने में इतना कमाई कर रही है।
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, एनी एडल्ट कंटेंट प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट ‘ओनलीफैन्स’ पर एक्टिव है। एनी ने बताया कि वो पहले मार्केटिंग का काम करती थी, लेकिन जब से ओनलीफैंस नाम की वेबसाइट पर अकाउंट बनाया है, मार्केटिंग का काम छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि वो इस वेबसाइट पर यूजर्स को अपनी एक्स रेटेड वीडियो और फोटोज बेचती हैं।
ऑस्ट्रेलिया के न्यूकैसल में रहने वाली एनी ने बताया था कि वे अपने इस कारोबार से हर महीना करीब 1 लाख डॉलर (83 लाख 17 हजार) कमा रही हैं। उनके इस दावे पर कुछ यूजर्स ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि ये झूठ है। इस आरोप के बाद एनी ने ओनलीफैंस नाम की वेबसाइट पर पिछले महीने की गई कमाई का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें बताई गई रकम का जिक्र था।
19 सितंबर से 19 अक्टूबर तक की 86 लाख रुपये की कमाई
एक वीडियो में एनी ने बताया कि उसने पिछले 30 दिनों में यानी 19 सितंबर से 19 अक्टूबर तक $104,000 USD (86 लाख 50 हजार रुपये) कमाए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अक्टूबर का पूरा महीना बीतने के बाद इसमें और बढ़ोतरी होगी। एनी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी कमाई करीब $134,000 USD, यानी लगभग $200,000 AUD (1 करोड़, 4 लाख रुपये) हो जाएगी।
एनी का टिकटॉक पर भी अकाउंट है। वहां कुछ यूजर्स ने उनकी तारीफ की, तो कुछ यूजर्स ने उनके पैसे कमाने के तरीके पर हैरानी जताई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब सोशल मीडिया पर उनकी कुछ फोटोज वायरल हुई, तो उन्हें मार्केटिंग वाली कंपनी ने जॉब से निकाल दिया था। इसके बाद एनी ओनलीफैंस पर पूरी तरह एक्टिव हो गई।
एनी बोली- सेक्स के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं
एनी ने बताया कि वो अपना सेक्स पार्टनर डेटिंग एप्स से तलाशती हैं। उन्होंने बताया कि मेरे पार्टनर्स में महिला और पुरुष दोनों रहे हैं। एनी के मुताबिक, सेक्स जितना गंदा होगा, ये आपको उतना ही बेहतर फील कराएगा। उन्होंने ये भी कहा कि जब भी बेडरूम की बात आती है तो फिर कुछ भी लिमिट में नहीं होता, मैं सेक्स के लिए कुछ भी, किसी भी हद तक करने को तैयार हूं।