जापान को दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में गिना जाता है लेकिन थाईलैंड से आई एक महिला टूरिस्ट के साथ जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया। Natalisi Taksisi नाम की इस महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि उसके होटल रूम के बिस्तर के नीचे एक अनजान आदमी छुपा हुआ मिला। इतना ही नहीं, होटल के सिक्योरिटी सिस्टम और सीसीटीवी भी इस घटना को रोकने में नाकाम रहे। यह मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सपना बना डरावना सच
थाईलैंड से जापान घूमने आई Natalisi Taksisi ने सोचा था कि उनका सोलो ट्रिप सुरक्षित रहेगा, लेकिन सच्चाई कुछ और निकली। उन्होंने बताया कि जब वह अपने होटल के रूम में थीं, तभी उन्हें बिस्तर के नीचे कुछ हलचल महसूस हुई। जब उन्होंने ध्यान से देखा तो दो आंखें उन्हें घूरती हुई दिखाई दीं। डर के मारे वह चीख पड़ीं और तुरंत होटल स्टाफ को बुलाया।
होटल सिक्योरिटी सिस्टम फेल
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि होटल में कार्ड एक्सेस सिस्टम था फिर भी वह अजनबी उनके रूम तक पहुंच गया। जब होटल स्टाफ ने पुलिस को बुलाया तो जांच में सामने आया कि होटल की सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे। इतना ही नहीं, होटल ने Natalisi को पूरा रिफंड देने से भी मना कर दिया।
कमरे में मिले सबूत
पुलिस जांच में Natalisi के कमरे से एक पावर बैंक और एक यूएसबी केबल बरामद हुई। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह शख्स पहले से प्लानिंग के साथ वहां छुपा हुआ था। Natalisi ने डर के चलते उसी रात दूसरा होटल बुक कर लिया, लेकिन होटल की तरफ से उन्हें मदद में खास सहयोग नहीं मिला।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर गुस्सा
Natalisi का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई लोगों ने होटल को सभी बुकिंग प्लेटफॉर्म्स से बैन करने की मांग की। कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि जापान भले ही सुरक्षित हो, लेकिन यह होटल बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। वहीं, कई यूजर्स ने Natalisi को हिम्मत दिखाने और सतर्क रहने के लिए सराहा।