---विज्ञापन---

अमेरिका पहुंचते ही महाभियोग में घिरे Joe Biden, ड्रग केस में दोषी ठहराया गया राष्ट्रपति का बेटा हंटर

G-20 समिट से अमेरिका लौटते ही राष्ट्रपति जो बाइडेन मुश्किलों में घिर गए हैं। बाइडेन के खिलाफ जहां महाभियोग जांच शुरू हुई है। वहीं उनके बेटे हंटर बाइडेन के खिलाफ ड्रग केस के आरोप सही पाए गए हैं। हंटर को मामले में दोषी ठहराया गया है। हंटर के खिलाफ काफी लंबे समय से इन्वेस्टिगेशन जारी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 15, 2023 13:28
Share :
Joe Biden, Hunter Biden
Joe Biden, Hunter Biden

G-20 समिट से अमेरिका लौटते ही राष्ट्रपति जो बाइडेन मुश्किलों में घिर गए हैं। बाइडेन के खिलाफ जहां महाभियोग जांच शुरू हुई है। वहीं उनके बेटे हंटर बाइडेन के खिलाफ ड्रग केस के आरोप सही पाए गए हैं। हंटर को मामले में दोषी ठहराया गया है। हंटर के खिलाफ काफी लंबे समय से इन्वेस्टिगेशन जारी थी। अमेरिकी संसद के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी की ओर से ही राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच का एलान किया गया था। ताजा मामला डेलावेयर के संघीय अदालत से जुड़ा हुआ है।

कोर्ट में दायर अभियोग के अनुसार, हंटर के खिलाफ ड्रग्स स्मगलिंग के आरोप हैं। मामला 2018 का है। जब हंटर ने कोल्ट कोबरा नामक बंदूक डेलावेयर की एक दुकान से खरीदी थी। बताया गया था कि हंटर ने इस दौरान क्रैक कोकीन की लत होने की बात कही थी। इसके बाद आरोप लगा कि खरीद के समय गैरकानूनी ढंग से काम किया गया। इतना ही नहीं, जबरन एक बॉक्स चैक करने का भी आरोप हंटर के ऊपर लग चुका है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला कोकू इस्तामबुलोवा ने कहा अलविदा; जारों के पतन से USSR का विघटन तक की गवाह को बोझ लगती थी जिंदगी

हंटर बाइडेन के खिलाफ लग चुके हैं ज्यादती के आरोप

वहीं जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन कई व्यापारिक सौदों के मामले में भी शक के घेरे में हैं, जिनके खिलाफ जांच हो सकती है। इस संबंध में विशेष वकील की ओर से भी इशारा किया गया है। यह सौदे कैलिफोर्निया या वाशिंगटन से जुड़े हुए हैं। हंटर के खिलाफ आरोप यह भी हैं कि उन्होंने विदेश में व्यापार को फैलाने के लिए भी अपने पिता के नाम और ब्रांड का इस्तेमाल करके मोटा लाभ कमाया है। उनके खिलाफ ज्यादती के आरोप भी लग चुके हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘राष्ट्रपति बना तो हटा दूंगा 75 फीसदी कर्मचारी…’, भारतवंशी Vivek Ramaswamy के बयान पर अमेरिका में खलबली

बाइडेन के खिलाफ बेटे को फायदा पहुंचाने का आरोप

अमेरिकी संसद के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी की ओर से ही मंजूरी मिलने के बाद बाद से ही अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच शुरू हुई थी। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि मैक्कार्थी ने मंगलवार को स्वीकार किया था कि उन्होंने सदन समितियों को राष्ट्रपति के खिलाफ औपचारिक महाभियोग जांच शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। बाइडेन पर US वाइस प्रेसिडेंट रहते हुए बेटे को विदेशी व्यापार में लाभ पहुंचाने का आरोप है। बाइडेन 2009 से 2017 तक अमेरिका के उप-राष्ट्रपति रहे थे।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 15, 2023 12:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें