American Muslim MP Ilhan Omar Slammed Hamas Gets Death Threats: हमास हमले की आलोचना करने वाली अमेरिकी की मुस्लिम सांसद को देशद्रोही बताया गया है। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली है। मुस्लिम सांसद इल्हान उमर ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं। बता दें कि इससे पहले, मिनेसोटा की डेमोक्रेटिक कांग्रेसवुमेन ने इज़राइल पर हमास के हमले की निंदा की थी, जिसके बाद वे फिलिस्तीन के समर्थकों के निशाने पर थी।
इल्हान उमर ने बताया कि मुझे धमकी भरे मेल मिले हैं, जिसमें मुझे आतंकवादी और देशद्रोही करार दिया गया है। साथ मुझे कहा गया है कि मर जाओ। मेल में ये भी कहा गया है कि कोई तुम्हें मार डालेगा और तुम्हें नरक में डाल देगा। मेल के बाद उमर ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार का जीवन खतरे में है। उन्होंने कहा कि इससे भी महत्वपूर्ण बात ये कि लाखों अमेरिकी मुसलमानों को ख़तरा है।
एनबीसी न्यूज के साथ शेयर किए गए एक वॉयस मेल में एक कॉलर ने उमर को आतंकवादी मुस्लिम कहा। एक अन्य ने कहा कि तुमने बलात्कारियों को बुलावा दिया है, कोई समूह आप पर और आपके बच्चों पर नजर रख रहा है।
द इंडिपेंडेंट के हवाले से उन्होंने कहा कि पद संभालने के बाद से, दो लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी देने का अपराध स्वीकार किया है। यह बिल्कुल वास्तविक है। मुझे अपने बच्चों के लिए डर है और मुझे सतर्क रहने के बारे में सोचना होगा।
अमेरिका में हाल ही में मुसलमानों पर हुए हैं हमले
बता दें कि हाल ही में अमेरिका में मुसलमानों पर हमले हो चुके हैं। 6 साल के एक नाबालिग फिलिस्तीनी अमेरिकी लड़के की हत्या कर दी गई थी। नाबालिग पर चाकूओं से 26 बार वार किया गया था। पुलिस ने नाबालिग के मकान मालिक को आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया था। हाल ही में एक नाबालिग सिख को पगड़ी पहनने पर उसकी पिटाई की गई थी। उधर, यहूदी संगठनों ने भी अपने समुदायों के लिए खतरा जताया है।