---विज्ञापन---

दुनिया

ईरान के परमाणु केंद्र पूरी तरह बर्बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल TRUTH  पर यह जानकारी शेयर की है। उन्होंने कहा कि ईरान के तीनों परमाणु केंद्रों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 20, 2025 00:25
America, Donald Trump, Iran, Nuclear Center, America President, अमेरिका, डोनाल्ड ट्रम्प, ईरान, परमाणु केंद्र, अमेरिका के राष्ट्रपति
ईरान के परमाणु केंद्र तबाह

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान के तीनों परमाणु केंद्रों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है। ईरान को अब इन केंद्रों को फिर सक्रिय करने में सालों लग जाएंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब ईरान के लिए नई जगहों पर परमाणु केंद्र बनाना ज्यादा आसाना होगा। क्योंकि उनके पुराने परमाणु केंद्रों को तबाह कर दिया गया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल TRUTH  पर यह जानकारी शेयर की है।

---विज्ञापन---

इजरायल और ईरान के बीच जंग में कूदा था अमेरिका

बता दें कि ईरान अपने देश में परमाणु परीक्षण करना चाहता था। इसे लेकर इजरायल ने उस पर हमले शुरू कर दिए। इसके बाद ईरान ने भी इजरायल के कई शहरों पर मिसाइल दागनी शुरू कर दी। दोनों देशों के जंग के बीच अमेरिका भी इसमें कूद गया। अमेरिका ने ईरान के 3 परमाणु केंद्रों पर मिसाइल दागकर उसे बर्बाद कर दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने दावा करते हुए कहा था कि उन्होंने ईरान परमाणु केंद्रों को तबाह कर दिया है। जबकि ईरान ने इससे इनकार किया था।

ये भी पढ़ें: ‘भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान गिराए गए थे 5 जेट…’, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का चौंकाने वाला दावा

---विज्ञापन---

ट्रंप पहले भी कर चुके हैं कई दावे

इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप कई ऐसे दावे कर चुके हैं। जिसे लेकर बाद भी उन्हें सफाई भी देनी पड़ी है। ताजा मामला उनकी लंच पार्टी का है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपने पार्टी के कुछ सांसदों के साथ लंच करते समय ट्रंप ने कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान पांच जेट विमान मार गिराए थे। अब ये विमान किसके थे ट्रंप ने इसका खुलासा नहीं किया है। इससे पहले ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा किया था। कुछ दिनों बाद उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। जबकि भारत ने ट्रंप की सीजफायर कराने वाली बात से इनकार किया था। इससे पहले भी ट्रंप कई मौकों पर ऐसे बयान दे चुके हैं, जिस पर उन्हें बाद भी शर्मिंदा भी होना पड़ा है।

First published on: Jul 19, 2025 07:54 PM