---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका के अरबपति बाप ने बेटे को नौकरी देने से किया था इनकार, हैरान कर देगी वजह?

एक अमेरिकी अरबपति ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अरबपति ने दावा किया है कि उन्होंने अपने बेटे को नौकरी पर रखने से मना कर दिया था। बेटे ने उनकी रियल एस्टेट कंपनी में जॉब की डिमांड की थी। अरबपति ने उसे दूसरी कंपनी में काम करने के लिए कहा था। मामला क्या है, विस्तार से इसके बारे में जानते हैं?

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 2, 2025 10:32
George Perez

अमेरिकी अरबपति जॉर्ज पेरेज चर्चाओं में हैं। उन्होंने चौंकाने वाला दावा किया है। न्यूयॉर्क के धनकुबेर पेरेज ने बताया कि उन्होंने अपने सभी बच्चों से कहा था कि अगर एक दिन उनके लिए काम करना है, तो पहले उन्हें न्यूयॉर्क के रियल एस्टेट बाजार में कम से कम 5 साल तक काम करना होगा। अरबपति जॉर्ज पेरेज से उनके बेटे जॉन पॉल ने उनकी रियल एस्टेट कंपनी में जॉब करने की डिमांड की थी। पेरेज ने बेटे को साफ मना कर दिया और कहा कि पहले कहीं और जगह काम करने का अनुभव हासिल करो। बेटे ने जब अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की थी, उसके बाद पिता के सामने इच्छा जाहिर की थी।

जवाब सुन हैरान रह गए पॉल

पॉल ने जब पिता की बात सुनी तो हैरानी प्रकट की। इसके बाद खुद को साबित करने के लिए दूसरी जगह काम करने की बात कही थी। पेरेज ने CNBC के इनसाइड वेल्थ कार्यक्रम में दावा किया कि उन्होंने स्पष्ट तौर पर बेटे को कहा था कि तुम मेरे लिए काम नहीं करोगे। मैं तुम्हें काम पर रखकर अपनी प्रतिष्ठा को जोखिम में नहीं डालना चाहता। रिश्ता और प्रोफेशन अलग-अलग चीजें हैं। इसके बजाय उन्होंने जॉन पॉल को अपनी क्षमताओं को साबित करने के लिए अपने एक करीबी दोस्त के साथ काम करने की सलाह दी थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:9 राज्यों में बारिश, 5 राज्यों में लू का अंदेशा; जान लें अगले 4 दिन के मौसम का हाल

उनके दोस्त की भी रियल एस्टेट कंपनी है। जॉन पॉल पेरेज ने मियामी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरी की थी, जिसके बाद जॉब करने के लिए न्यूयॉर्क शिफ्ट हुए। पेरेज के अनुसार उन्होंने सभी बच्चों से कहा था कि एक दिन वे उनके साथ जरूर काम करेंगे। इससे पहले उन लोगों को कम से कम 5 साल न्यूयॉर्क के रियल एस्टेट बाजार में काम करना होगा। किसी बड़े बिजनेस स्कूल से मास्टर डिग्री भी पूरी करनी होगी।

---विज्ञापन---

नहीं चाहते थे कि बच्चे उनको फॉलो करें

पेरेज नहीं चाहते कि बच्चे उनका बिजनेस ही फॉलो करें। हालांकि वे अपने करियर में सफल रहे हैं, लेकिन बच्चे किसी और फील्ड में भी करियर बना सकते थे। अक्सर हम पैसे कमाने के लिए वह काम भी करते हैं, जो हमें पसंद नहीं होता। वे नहीं चाहते कि उनकी कंपनी के लोग महसूस करें कि पेरेज अपने बच्चों को आगे बढ़ा रहे हैं। योग्यता को दरकिनार कर जॉब दे रहे हैं। उनके बेटे ने अपने करियर की शुरुआत रिलेटेड कंपनीज में एनालिस्ट के तौर पर की थी, जो अरबपति स्टीफन रॉस की फर्म है। वे जॉर्ज पेरेज के दोस्त हैं। इसके बाद पॉल ने आगे की पढ़ाई के लिए नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की, जिसे फॉर्च्यून द्वारा देश में नंबर 3 बिजनेस स्कूल का दर्जा दिया गया है।

आखिर मान ही गए पिता

2012 तक उन्होंने रिलेटेड ग्रुप में शामिल होने के लिए जॉब की, लेकिन पिता ने इसके बाद भी कोई जिम्मेदारी नहीं दी। बाद में जॉन पॉल ने कहीं अन्य जगह जॉब शुरू की। उनकी मेहनत रंग लाई और पिता जिम्मेदारी देने को राजी हो गए। आज वे अब अपने भाई निक के साथ रिलेटेड ग्रुप के सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं। उनके पिता कार्यकारी अध्यक्ष बन चुके हैं। पेरेज ने साउथ फ्लोरिडा बिजनेस जर्नल को बताया कि दोनों कंपनी को अच्छे से संभाल रहे हैं। पॉल का अनुभव 1 दशक का हो चुका है।

यह भी पढ़ें:म्यांमार जैसे भूकंप से निपटने को कितना तैयार है भारत, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 02, 2025 10:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें