US News in Hindi: अगर आप यूएस के टेक्सास स्टेट में पोर्न साइट देखना चाहते हैं तो निराशा हाथ लग सकती है। यहां के लोगों को अब पोर्न देखने पर सरकारी आईडी देनी होगी, जिसके बाद पोर्न वेबसाइट पर सिर्फ एक ही वीडियो दिखेगा। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो में दिखेंगी एडल्ट स्टार चेरी डे विले, वो भी पूरे कपड़ों में, जो पब्लिक पॉलिसी पर अपनी राय देंगी।
वीडियो में चेरी कहेंगी कि आप अपनी उम्र का सत्यापन करें। रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास में पोर्न हब और उसकी सहयोगी साइटों ने हर विजिटर को ब्लॉक करने का फैसला लिया है। इससे पहले मिसीसिपी, यूटा, वर्जीनिया और अरकंसास में भी 2023 में ऐसा कानून पास हो चुका है। इसके बाद नॉर्थ कैरोलाइना और मोंटाना में भी साल की शुरुआत में ऐसे कानून पास हो चुके हैं।
यूएस के आइडहौ, केंटकी, कंसास और नेब्रास्का में भी कानून लागू हो चुका है, जहां सरकारी आईडी के बिना पोर्न नहीं देख सकते। यूएस के अधिकांश इलाकों में जल्द पोर्न पर सख्ती हो जाएगी। नियमों के हिसाब से हर 3 में से 1 आदमी पोर्न नहीं देख सकेगा, क्योंकि काफी लोगों के पास सरकारी आईडी नहीं है।
इस कानून का उद्देश्य बच्चों की पोर्न से पहुंच को दूर बनाना है। माना जाता है कि ज्यादा पोर्न देखने से बच्चों में हिंसक प्रवृत्ति बढ़ती है। कई पोर्न साइटें हिंसक यौन व्यवहार को बढ़ावा देती हैं। अमेरिका में 19 राज्यों में पोर्न पर सख्ती हो चुकी है। सिर्फ एडल्ट साइट्स ही नहीं, यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, ईयू के कई भागों में सोशल मीडिया यूज करने पर भी सरकारी आईडी जरूरी है।
ट्रंप चुनाव जीते तो क्या होगा?
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकन प्रिंसिपल्स प्रोजेक्ट हेड टेरी शिलिंग का कहना है कि बच्चों को पोर्न से दूर रखना जरूरी है। नए कानूनों की आलोचना भी हो रही है। कई लोग नए कानून को बड़ों और बच्चों, दोनों के लिए गलत बता रहे हैं। इसे इंटरनेट की आजादी पर हमला बताया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, काफी अमेरिकी पोर्न देखते हैं। आलोचक दूसरे तरीकों से कानून लागू करने की मांग कर रहे हैं।
नए कानूनों की समीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी आदेश जारी कर चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी यह कानून बड़ा इश्यू बन गया है। डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस के अनुसार, पोर्नोग्राफी को बैन कर देना चाहिए। कुछ लोग मानकर चल रहे हैं कि अगर ट्रंप जीते तो पोर्न बैन होगा।
वहीं कुछ लोग इन कानूनों को सही मान रहे हैं। उनके अनुसार बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से यह सही रहेंगे। पोर्नहब की स्वामित्व वाली कंपनी आयलो नए कानूनों के समर्थन में है। कंपनी की ब्रांड और कम्यूनिटी वाइस प्रेसिडेंट अलेक्स केकेसी के अनुसार, बच्चों को पोर्न से दूर रखना जरूरी है।
Pornhub just DISABLED its site in Texas. Why? Because the courts ruled that porn sites must check ID before allowing access, to keep CHILDREN off the site. This tells us everything we need to know about Pornhub.
— Exodus Cry (@ExodusCry) March 15, 2024
नॉर्मल साइट्स पर कितना कटेंट खतरनाक?
विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चे वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPNs) की मदद से अपनी लोकेशन को छिपाकर पोर्न देख सकते हैं। जिन राज्यों में नियम लागू नहीं हैं, वहां की लोकेशन सेट करके भी कंटेंट देख सकते हैं। वहीं कुछ साइटें नियमों की अवहेलना करती हैं। वहां भी पोर्न देख सकते हैं, लेकिन इसका समाधान जरूरी है। IWF की मुख्य कार्यकारी सूसी हर ग्रीवस ने उम्मीद जताई है कि पोर्न साइटें नियमों का पालन करेंगी।
6 फीसदी लोग ही करवाते हैं सत्यापन
पहले के मुकाबले काफी कम लोग ही अब पोर्न देख सकेंगे। उनकी साइट देखने वाले 6 फीसदी लोग ही फिलहाल आयु का सत्यापन करवाते हैं। ब्रिटेन भी ऐसे कानून लागू करने पर विचार कर रहा है। हाल ही में विकिपीडिया का बयान सामने आया था, जिसने साफ किया था कि वे आयु सत्यापन के नियम नहीं मानेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्मल साइट्स पर 25 से 33 फीसदी कंटेंट नाबालिगों के लिए हानिकारक होता है।
ये भी पढ़ेंः सेक्स में छिपा है लंबी उम्र का राज! महिलाओं को लेकर नई स्टडी में बड़ा खुलासा