---विज्ञापन---

बॉस ने प्रेग्नेंट महिला को दी ‘अंतरंग कम’ होने की सलाह… कोर्ट ले गई केस तो मिला मोटा मुआवजा

World News: पॉपी ने जब अपने बॉस को बताया कि वह तीसरे बच्चे की मां बनने वाली है। वह भड़क गया और पॉपी को बेडरूम में टीवी लगवाने की सलाह दे डाली। पॉपी ने अपने साथ दुर्व्यवहार के मामले को कोर्ट में चैलेंज किया, जिसे जज ने सही पाया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 27, 2024 11:00
Share :
प्रतीकात्मक इमेज
प्रतीकात्मक इमेज

World News: पॉपी दुग्गन, 31 वर्ष की उम्र में अपने तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रही थीं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने बॉस को दी। पॉपी के प्रेग्नेंट होने की खबर सुनने के बाद बॉस भड़क गया और उसने पॉपी को अपने बेडरूम में टीवी लगवाने की सलाह दे डाली, ताकि वह कम सेक्स करे और प्रेग्नेंट होने के चांसेस कम रहे। गर्भावस्था के दौरान नौकरी में भेदभाव और उत्पीड़न झेलने पॉपी ने अपने बॉस को कोर्ट में घसीटा। कोर्ट में फैसला पॉपी के पक्ष में आया और उन्हें 17 लाख से ज्यादा का मुआवजा मिला।

ये भी पढ़ेंः OMG! जिंदा हो गई मर चुकी महिला; चमत्कार देख डॉक्टरों के भी उड़ गए होश

---विज्ञापन---

पॉपी, केली ट्रैफिक मैनेजमेंट कंपनी में टीम लीडर की पोजिशन पर थीं। इसी कंपनी में वह पहले भी दो साल नौकरी कर चुकी थीं। जनवरी 2019 में दोबारा कंपनी ज्वॉइन करने के बाद पॉपी ने अपने लाइन मैनेजर्स साराह एबॉट और डेनियल एबॉट को खुद के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी। मिडलैंड्स वेस्ट एम्प्लॉयमेंट ट्रिब्यूनल ने पाया कि इसी समय डेनियल एबॉट ने पॉपी को सलाह दी कि वह अपने बेडरूम में टीवी लगवा लें। साराह और डेनियल पति-पत्नी हैं।

ये भी पढ़ेंः कौन कहता है सोना पेड़ पर नहीं उगता? इस Tree के पत्तों से सच में झड़ता है गोल्‍ड

---विज्ञापन---

‘तीन बच्चों का क्या करोगी?’

जनवरी के अंतिम सप्ताह में पॉपी ने साराह से कहा कि वह अपने बच्चे को जन्म देने के बाद नौकरी पर लौटने की सोच रही हैं। इस पर साराह ने कहा कि ‘तीन बच्चों का क्या करोगी? ऐसे कैसे चलेगा?’ दो दिन की साप्ताहिक छुट्टी के बाद लौटी पॉपी को साराह की मौजूदगी में डेनियल के गलत व्यवहार का सामना करना पड़ा। वजह पॉपी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में कथित गलतियां थीं, डेनियल ने पॉपी को गालियां दीं और खूब चिल्लाया। ट्रिब्यूनल के मुताबिक डेनियल ने पॉपी को कहा, ‘घर जाओ, मैं तुम्हें यहां नहीं देखना चाहता।’

अगले कुछ समय पॉपी का उत्पीड़न जारी रहा। पॉपी की जिम्मेदारियां दूसरे लोगों को असाइन की जाने लगीं। पॉपी ने एबॉट के व्यवहार के बारे में कंपनी में शिकायत की और एबॉट को मौखिक चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पॉपी ने इसी दिन नौकरी से रिजाइन कर दिया, हालांकि उनकी मैटर्निटी लीव अप्रैल, 2023 में खत्म होने वाली थी।

कोर्ट में गर्भावस्था के दौरान भेदभाव के मामले को आंशिक रूप से सही पाया गया। हालांकि पॉपी की अनुचित बर्खास्तगी का दावा खारिज हो गया। पॉपी दुग्गन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए ट्रिब्यूनल ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान भेदभाव के मामले में बड़ी सजा हो सकती है, क्योंकि यह समय ‘खुशियों का समय’ होता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 27, 2024 10:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें