---विज्ञापन---

दुनिया

चिकन में मिले मेटल के टुकड़े, अमेरिकी कंपनी ने 13 हजार किलो से ज्यादा का स्टॉक लिया वापस

Tyson recalls 13,608 kg of Fun Chicken Nuggets: अमेरिका की मांस कंपनी टायसन ने अपने चिकेन फूड्स में मेटल के टुकड़े मिलने के बाद 13,608 किलोग्राम चिकन नगेट्स को वापस लेने का फैसला किया है।

Author Edited By : Pratyaksh Mishra Updated: Nov 6, 2023 16:17
Image Source(Reuters)

America Company Tyson recalls 13,608 kg of Fun Chicken Nuggets: अमेरिका की सबसे बड़ी मांस प्रोसेसर कम्पनी टायसन फूड्स के प्रोडक्ट्स में मेटल के टुकड़े मिले हैं। इसके बाद कम्पनी ने लगभग 13,608 किलोग्राम चिकन नगेट्स को वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी ने 4 नवंबर को एक बयान में कहा, टायसन ब्रांड स्वेच्छा से लगभग 30,000 पाउंड जमे हुए, पूरी तरह से पके हुए चिकन फन नगेट्स को वापस ले रहा है, इसमें 29-औंस पैकेज(ounce packages) में रिटेलर्स को बेचे जाने वाले टायसन ब्रांड के पूरी तरह से पकाए गए फन नगेट्स शामिल हैं।

---विज्ञापन---

कम्पनी का बयान

कम्पनी का कहना है कि टायसन ब्रांड का कोई अन्य प्रोडक्ट प्रभावित नहीं हुआ है। ये प्रोडक्ट्स अमेरिकी राज्यों अलबामा, कैलिफोर्निया, इलिनोइस, केंटकी, मिशिगन, ओहियो, टेनेसी, वर्जीनिया और विस्कॉन्सिन में बेचे गए थे। बयान में आगे कहा गया, शिकायत करने वाले लोगों की संख्या कम है, शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उन्हें प्रोडक्ट में छोटे, लचीले मेटल के टुकड़े मिले हैं और अत्यधिक सावधानी बरतते हुए कंपनी इस प्रोडक्ट को वापस ले रही है।

पहले भी सामने आया मामला

बता दें कि बिक्री के हिसाब से सबसे बड़े अमेरिकी मांस प्रोड्यूसर टायसन को शिकायतों का सामना करना पड़ा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल नवंबर में कंपनी ने मांस में मिरर जैसी मटेरियल के टुकड़े पाए जाने के कारण ग्राउंड बीफ को वापस ले लिया था।

---विज्ञापन---

 

First published on: Nov 06, 2023 04:17 PM

संबंधित खबरें