---विज्ञापन---

दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप ने की चीन की तारीफ, राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बताया करीबी दोस्त, भारत को दी धमकी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को चीन को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अपना करीबी दोस्त बताया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन के रिश्ते बहुत अच्छे हैं। चीन काफी हद अमेरिका पर निर्भर भी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 5, 2025 21:23
America, Donald Trump, America News, Donald Trump News, US Tarrif, China, xi jinping, India, Russia, अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका समाचार, डोनाल्ड ट्रंप समाचार, अमेरिकी टैरिफ, चीन, शी जिनपिंग, भारत, रूस
ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की तारीफ की है। उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बारे में भी बात की। इस बीच एक बार फिर ट्रंप ने भारत के लिए जहर उगला है। उन्होंने अगले 24 घंटे में भारत पर टैरिफ की धमकी दी है। ट्रंप ने चीन पर बात करते हुए कहा कि हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बताया दोस्त

अमेरिका और चीन के बीच समझौते की बात चल रही है। संभव है कि इस साल के खत्म होने से पहले उनकी चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात हो जाएगी। उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अपना दोस्त भी बताया। ट्रंप ने आगे कहा कि चीन के साथ उनके रिश्ते अच्छे हैं। चीन काफी हद अमेरिका पर निर्भर भी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ट्रंप बनाएंगे नई टास्क फोर्स, आज साइन करेंगे एग्जीक्यूटिव ऑर्डर; ओलंपिक से है कनेक्शन

चीन है रूस का सबसे बड़ा खरीदार

चीन रूसी जीवाश्म ईंधन का सबसे बड़ा खरीदार रहा है, उसके बाद यूरोपीय संघ का स्थान है। भारत तीसरे स्थान पर है। चीन ईरान से भी बड़ी मात्रा में तेल आयात करता है। इसके बाद भी ट्रंप भारत को धमकी दे रहे हें। ट्रंप चीन की आलोचना करने के लिए तैयार नहीं है। वह चीन को अपना करीबी दोस्त बता रहे हैं। ट्रंप का चीन के प्रति ऐसा रूख देखकर लग रहा है कि उनके दिमाग में जरूर कुछ न कुछ चल रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ट्रंप भारत को ही क्यों दे रहे धमकी? चीन भी तो खरीद रहा रूस से तेल, अमेरिका के दोहरे चेहरे पर उठे सवाल

रूस से तेल खरीदने पर भारत को दे रहे धमकी

ट्रंप ने चीन ने रूस से की जा रही खरीदारी को लेकर कुछ नहीं कहा है, जबकि ऐसा करने पर वह भारत को धमकी दे चुके हैं। माना जा रहा है कि इंटरनेशनल मंच पर ट्रंप अपने साथ चीन को खड़ा करना चाहते हैं, जिससे आने वाले दिनों में अगर रूस से युद्ध जैसी स्थिति बनती है तो उसका सामना किया जा सके।

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, ट्रांसजेंडर महिलाओं को नहीं मिलेगा खेल वीजा, जानें वजह

First published on: Aug 05, 2025 08:49 PM

संबंधित खबरें