Planes Crash Video: अमेरिका से लगातार एक के बाद एक विमान क्रैश और एक्सीडेंट की खबरें आ रही हैं। मंगलवार की सुबह भी शिकागो मिडवे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विमान आपस में टकराने से बचे। पायलट की समझदारी की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल साउथ वेस्ट एयरलाइंस के पायलट द्वारा रनवे पर किसी दूसरे विमान से टकराने से बचने के लिए विमान की लैंडिंग को अंतिम समय में रद्द करना पड़ा जिससे एक्सीडेंट होने से बच गया।
हादसे की वजह आई सामने
अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा होने से टल गया। दरअसल रनवे पर एक साथ दो विमानों के आने से ये हादसा हो सकता था। ऐसे में सवाल ये है कि आखिर एक ही समय में दो विमान एक ही रनवे पर कैसे आ सकते हैं। संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब निजी जेट विमान बिना अनुमति के रनवे पर प्रवेश कर गया।
यह भी पढ़ें:Maha kumbh से लौट रहे राज्यसभा सांसद का एक्सीडेंट, महुआ मांझी को कहां कहां गंभीर चोट?
कब हुआ था ये हादसा
अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका के स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 8:50 बजे ये घटना घटी। अब इस घटना की जांच एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड द्वारा की जा रही है ताकी भविष्य में दोबारा ऐसा न हो। अगर पायलट ने समय रहते समझदारी न दिखाई होती तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
Southwest Airline pilots SAVED THE DAY! Great job going around at the last minute to avoid a collision from a runway incursion. pic.twitter.com/FjzoqIzH73
— Combat Learjet (@Combat_learjet) February 25, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस घटना से अमेरिका में एक बार फिर से सनसनी फैल गई है। क्योंकि एक लापरवाही की वजह से हादसा हो सकता था। दुर्घटना का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक उड़ता हुआ विमान जो लैंड हो रहा था, रनवे पर टेकऑफ कर रहे निजी विमान के सामने आ गया।
यह भी पढ़ें: ये कैसा अनर्थ! 10वीं की छात्रा ने हॉस्टल में दिया बच्चे को जन्म, मचा हड़कंप