---विज्ञापन---

दुनिया

US Deportation: पनामा होटल में फंसे 300 लोगों की डिमांड क्या? ये किन देशों में रहने वाले

US Deportation Process: पनामा में भारत समेत कई देशों के करीब 300 लोग एक साथ हैं। इन लोगों को एक होटल में रखा गया है, जहां की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Feb 20, 2025 13:14
300 deportees housed in Panama
फोटो क्रेडिट- एक्स

US Deportation Process: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही कई बड़े फैसले किए। जिनमें से एक अमेरिका में गैरकानूनी तौर पर रह रहे लोगों को उनके देश पहुंचाना है। इस पर अमेरिका ने काम करना शुरू भी कर दिया है। इसी बीच, कुछ तस्वीरें सामने सामने आई हैं, जिसमें पनामा के एक होटल में करीब 300 लोगों को रखा गया है। ये तस्वीरें उन्ही की हैं, जिनके हाथों में हमारी मदद कीजिए लिखे कागज दिख रहे हैं। जानिए इस होटल में यह लोग क्या कर रहे हैं?

पनामा के होटल में क्यों बंद हैं लोग?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने करीब 300 प्रवासियों को पनामा के एक होटल में बंद करके रखा है। इन लोगों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। होटल के नीचे पुलिस का कड़ा पहरा है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि होटल के अंदर से लोग मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं। पोस्टरों में लिखा है, ‘प्लीज हमारी मदद करें’ और ‘हम सुरक्षित नहीं हैं।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Plane Crash: दो विमानों की फिर आमने सामने टक्कर, एरिजोना में हादसा, 2 यात्रियों की मौत

इस पर अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लिए गए प्रवासियों में से 40 प्रतिशत लोग अभी भी अपने देश वापस जाने को तैयार नहीं हैं। अमेरिकी सरकार जब तक इन लोगों को उनके देश वापस न भेज दे, तब तक उनको इसी होटल में रखने का फैसला किया गया है।

---विज्ञापन---

किन देशों के लोग शामिल?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन 300 प्रवासियों में से ज्यादातर भारत, नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, वियतनाम और ईरान के लोग हैं। अमेरिका को इनमें से कुछ देशों में निर्वासन प्रक्रिया में कुछ परेशानियां सामने आ रही हैं। जब तक सभी समस्याएं सुलझाई नहीं जाती, तब तक यह लोग इसी होटल में रहेंगे।

‘सुरक्षा के लिए हमारी हिरासत में’

इस पर पनामा के सुरक्षा मंत्री फ्रैंक अब्रेगो का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि इन लोगों को उनकी स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जा रहा है, बल्कि हमने उनको हिरासत में उन्ही की सुरक्षा के लिए लिया है। अब्रेगो ने आगे बताया कि सभी को प्रवास समझौते के तहत सही चिकित्सा सहायता और खाना-पानी दिया जा रहा है।

अब तक कितने भारतीय लौटे?

डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से अब तक कुल 332 भारतीयों को वापस भेजा गया है। अप्रैल 2024 की डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, अभी अमेरिका में लगभग 2.2 लाख अवैध भारतीय रहते हैं। आने वाले समय में अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे लोगों को वापस भारत भेजने का सिलसिला जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: पासपोर्ट होल्डर्स के लिए गुड न्यूज! अब एक और देश देगा भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल की सर्विस

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 20, 2025 01:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें