---विज्ञापन---

दुनिया

‘अफगानिस्तान-पाकिस्तान की जंग मैं रुकवाऊंगा’, डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया 8 युद्ध खत्म कराने का दावा

Afghanistan Pakistan War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर 8 युद्ध रुकवाने का दावा किया है और साथ ही अफगानिस्तान पाकिस्तान की जंग को रुकवाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान में सीजफायर करा सकता हूं तो इस जंग को रुकवाना भी मुश्किल नहीं होगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 18, 2025 09:52
US President | Donald Trump | China
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई मौकों पर युद्ध रुकवाने का दावा कर चुके हैं.

Afghanistan Pakistan War: अफगानिस्तान और पाकिस्तान की जंग चल रही है और अगर मुझे इसे सुलझाना है तो यह मेरे लिए काफी आसान है. इस युद्ध को रुकवाकर 9वां युद्ध रुकवाऊंगा. अमेरिका को महाशक्ति बनाना है, लेकिन दुनिया में चल रहे युद्धों को भी रुकवाना है, क्योंकि मुझे लोगों को मारना पसंद नहीं है, इसलिए कोशिश रहती कि किसी भी युद्ध को न होने दूं. यह कहना है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का, जिन्होंने एक बार फिर 8 युद्ध रुकवाने का दावा दोहराया.

8 युद्ध सुलझाए अब 9वां भी रुकवाऊंगा

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैंने 8 युद्ध सुलझाए हैं. रवांडा और कांगो जाइए, आज अलग ही माहौल देखने को मिलेगा. भारत और पाकिस्तान की जंग रुकवाई है, दुनिया में चल रहे उन सभी युद्धों को रुकवाया, जिनमें बेगुनाह लोग मारे जा रहे थे. मुझे नोबेल पुरस्कार नहीं मिला, लेकिन जिसे मिला उसने भी बहुत अच्छा नेक काम किया है. मुझे बस इस बात की खुशी है कि मैंने करोड़ों लोगों की जान बचाई. आज तक अमेरिका का ऐसा कोई राष्ट्रपति नहीं रहा, जिसने एक भी युद्ध सुलझाया हो.

यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें नहीं दूंगा

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की के साथ बैठक अच्छी रही, लेकिन यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें नहीं दूंगा. रूस के राष्ट्रपति पुतिन से हंगरी में मुलाकात होनी है, अगर वे युद्ध रोकने के लिए नहीं माने, तब यूक्रेन को मिसाइलें दे दूंगा. रूस और यूक्रेन की जंग रुकवाने का एक और प्रयास करुंगा. पुतिन से फोन पर बातचीत हुई और उन्होंने शांति समझौते के लिए सहमति जताई. जेलेंस्की से मुलाकात हुई, वे भी जंग रोकने को तैयार हैं, बस कुछ दिक्कतें दूर करनी हैं, फिर सब ठीक हो जाएगा.

---विज्ञापन---

दुनिया के बड़े देशों में से एक होने के नाते दायित्व भी बनता है कि मैं छोटे देशों के मुद्दे सुलझाने में मदद करुं.

First published on: Oct 18, 2025 09:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.