---विज्ञापन---

इस्तीफे के बाद अफगानिस्तानी राजदूत का ट्वीट वायरल, गोल्ड स्मगलिंग में पकड़ी गई थीं Zakia Wardak

Zakia Wardak Resignation: भारत में अफगानिस्तान की राजदूत रहीं जाकिया वारदाक का नाम गोल्ड स्मगलिंग में सामने आया था, जिसके बाद जाकिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं जाकिया ने भावुक ट्वीट शेयर करके भारत में काम करने को सौभाग्य की बात बताई है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: May 5, 2024 10:10
Share :
Zakia Wardak

Zakia Wardak: इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान की राजदूत जाकिया वारदाक ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया है। राजस्व खूफिया निदेशालय ने जाकिया को मुंबई एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग करते हुए पकड़ा था। जाकिया के पास 25 सोने की छड़ी बरामद हुई थी। हर छड़ी का वजन 1 किलो था, यानी जाकिया 25 किलोग्राम सोना लेकर जा रही थीं।

खबरों की मानें तो जाकिया पिछले काफी समय से राजस्व विभाग की रडार पर थीं। मगर राजदूत होने के कारण उन्हें हिरासत में नहीं लिया जा सका था। हालांकि मुंबई एयरपोर्ट पर जाकिया को सोने के साथ पकड़ा गया, जिसके बाद जाकिया ने खुद अपना इस्तीफा दे दिया।

---विज्ञापन---

जाकिया का पोस्ट वायरल

सोने की तस्करी में पकड़ी जाने वाली जाकिया वारदाक ने डरी, पश्तो और अंग्रेजी भाषा में पोस्ट शेयर की है। जाकिया ने भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत में काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पिछले तीन सालों में यहां के लोगों का काफी सहयोग मिला। इस बीच दोनों देशों के रिश्ते और भी ज्यादा प्रगाढ़ हुए हैं। इसके अलावा जाकिया ने अपने और परिवार पर होने वाले हमलों का जिक्र किया है। जाकिया का कहना है कि अफगान समाज में महिलाओं की स्थिति बेहद खराब है और महिलाओं को अक्सर निशाना बनाया जाता है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 58 वर्षीय जाकिया 25 अप्रैल को दुबई से भारत आईं थीं। राजस्व खूफिया निदेशालय को पहले से उनपर शक था, लिहाजा मुंबई एयरपोर्ट पर जाकिया से चेकिंग करवाने का अनुरोध किया गया और उनके बैग में कुछ नहीं निकला। मगर जाकिया की पर्सनल जांच करने पर उनके पास 25 सोने की छड़ें बरामद हुईं। किसी दूसरे देश की राजदूत होने के कारण पुलिस उन्हें गिरफ्तार तो नहीं कर सकी लेकिन जाकिया के पास मिला सारा सोना जब्त कर लिया गया और जाकिया ने खुद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: May 05, 2024 09:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें