Afghanistan Pakistan War: पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के 3 क्रिकेट खिलाड़ियों की मौत हो गई है, इसलिए अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया है. नवंबर में होने वाली टी-20 सीरीज रद्द कर दी है. बता दें कि कतर में संभावित शांति वार्ता के बावजूद शुक्रवार रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हमला कर दिया. पाकिस्तान की सेना ने दक्षिण-पूर्वी पक्तिका प्रांत के अरगुन और बारमाल जिलों में हवाई हमले करके तबाही मचाई.
Four of the eight local cricketers killed in the Pakistani strike on Paktika tonight. Pakistan is committing war crimes in Afghanistan under the pretense of targeting the TTP.@UN @UNAMAnews pic.twitter.com/2Hr8qDxXsV
---विज्ञापन---— Nilofar Ayoubi 🇦🇫 (@NilofarAyoubi) October 17, 2025
मैच खेलकर लौट रहे थे खिलाड़ी
हमले में 3 क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हुए हैं. यह खिलाड़ी पक्तिका के शराना में मैच समाप्त करके अरगुन लौट रहे थे कि पाकिस्तान के हवाई हमले का निशाना बन गए. यह हमला उस समय हुआ, जब कतर की मध्यस्थता में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष विराम और शांति वार्ता की प्रक्रिया जारी थी, लेकिन एक ओर पाकिस्तान ने युद्धविराम का ऐलान किया, दूसरी ओर अफगानिस्तान पर हवाई हमला कर दिया.
क्रिकेट बोर्ड ने कैंसिल की सीरीज
पाकिस्तानी सेना के हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) का बयान आया, जिसमें हवाई हमले में अफगान क्रिकेटरों की मौत होने की पुष्टि की गई. साथ ही बोर्ड ने अगले महीने नवंबर में होने वाली पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ 3 देशों की T-20 क्रिकेट सीरीज से अपना नाम वापस लेने की औपचारिक घोषणा भी कर दी है. बोर्ड ने कहा है कि अफगान नागरिकों की शहादत के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पाकिस्तान के साथ मिलकर खेलना नैतिक रूप से असंभव है.
⚡Heavy exchange of fire between Pakistan and Afghanistan pic.twitter.com/EXJRfLSpkY
— AsiaWarZone (@AsiaWarZone) October 17, 2025
इस वजह से शुरू हुई दोनों की लड़ाई
बता दें कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों को शरण देने का आरोप लगाया है, जिन्होंने साल 2021 से अब तक 500 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या की है. वहीं अफगानिस्तान ने विवाद को पाकिस्तान का आंतरिक मामला बताया और पाकिस्तान पर ISIS-K के आतंकियों को शरण देने का आरोप लगाया, जिन्होंने भारत में आतंकी हमले करने की साजिश रची थी. इसलि 9 और 10 अक्टूबर की सुबह पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका प्रांतों में हवाई हमला करके तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के चीफ नूर वली मेहसूद को ढेर करने का दावा किया.
Statement of Condolence
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 17, 2025
The Afghanistan Cricket Board expresses its deepest sorrow and grief over the tragic martyrdom of the brave cricketers from Urgun District in Paktika Province, who were targeted this evening in a cowardly attack carried out by the Pakistani regime.
In… pic.twitter.com/YkenImtuVR
अफगानिस्तान की जवाबी कार्रवाई
वहीं अफगानिस्तान ने इस हमले को संप्रभुता का उल्लंघन बताया और दावा किया कि पाकिस्तान के हमले में 12 अफगान नागरिकों और क्रिकेटरों की मौत हुई है. जवाबी कार्रवाई करते हुए 11 अक्टूबर की रात को अफगान सेना और तालिबान लड़ाकों ने कुनार, नंगरहर, हेलमंद और पक्तिया प्रांतों में पाकिस्तान की सैन्य चौकियों पर हमला करके 58 पाकिस्तानियों को ढेर किया, वहीं हमले में 30 घायल भी हुए. साथ ही तालिबानी लड़ाकों ने 25 पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा भी कर लिया. इसके बाद 12 और 13 अक्टूबर को भी दोनों देशों के बीच खूनी झड़पें हुईं. पाकिस्तान ने 200 अफगान लड़ाकों को ढेर करने का दावा किया.
⚠️Afghan Taliban associate and member of TTP shura Mufti Muzahim states the "TTP Mujahideen" have reached Punjab, and have establised hideouts/markaz in South Punjab such as Dera Ghazi Khan Pakistan #ttp #pakarmy #pakistan #Afghanistan #AfghanistanAndPakistan #AfghanTaliban pic.twitter.com/OEll2e9K2c
— ☣️𝐖𝐀𝐑 𝐆𝐋𝐎𝐁𝐄 𝐍𝐄𝐖𝐒 (@WarGlobeNews) October 17, 2025
कतर ने की मध्यस्थता की पेशकश
हालात खराब होते देखकर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से सटे बॉर्डर टोरखम और चमन को बंद कर दिया. चीन, रूस, भारत, अमेरिका परेशान हुए. सऊदी अरब और कतर ने मध्यस्थता करके शांति समझौता कराने की अपील की. 14 और 15 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच 48 घंटे का सीजफायर हुआ, लेकिन फिर भी दोनों देशों में कई जगहों पर झड़पें हुई और सीजफायर के उल्लंघन के आरोप लगे।
पाकिस्तान ने कंधार के स्पिन बोलदक में ड्रोन से हमला किया, जिसमें 12 अफगानी मारे गए. जवाबी कार्रवाई करते हुए अफगानिस्तान ने पेशावर रोड पर ड्रोन से हमला किया. 17 अक्टूबर को पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के अर्गुन और बारमाल जिलों में फिर हवाई हमला किया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की किसी भी कार्रवाई को बिना जवाब दिए छोड़ा नहीं जाएगा.










