---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में 3 क्रिकेटरों की मौत, अफगानिस्तान का T-20 सीरीज खेलने से इनकार

Afghanistan Pakistan War: अफगानिस्तान और पाकिस्तान की जंग भीषण होती जा रही है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तार पर हवाई हमला किया, जिसमें 3 क्रिकेटरों की मौत होने की खबर है. क्रिकेट टीम प्रैक्टिस मैच खेलकर अपने शहर लौट रही थी कि हमले का शिकार हो गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 18, 2025 08:15
afghanistan pakistan war
अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकियों के कारण लड़ाई हुई.

Afghanistan Pakistan War: पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के 3 क्रिकेट खिलाड़ियों की मौत हो गई है, इसलिए अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया है. नवंबर में होने वाली टी-20 सीरीज रद्द कर दी है. बता दें कि कतर में संभावित शांति वार्ता के बावजूद शुक्रवार रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हमला कर दिया. पाकिस्तान की सेना ने दक्षिण-पूर्वी पक्तिका प्रांत के अरगुन और बारमाल जिलों में हवाई हमले करके तबाही मचाई.

मैच खेलकर लौट रहे थे खिलाड़ी

हमले में 3 क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हुए हैं. यह खिलाड़ी पक्तिका के शराना में मैच समाप्त करके अरगुन लौट रहे थे कि पाकिस्तान के हवाई हमले का निशाना बन गए. यह हमला उस समय हुआ, जब कतर की मध्यस्थता में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष विराम और शांति वार्ता की प्रक्रिया जारी थी, लेकिन एक ओर पाकिस्तान ने युद्धविराम का ऐलान किया, दूसरी ओर अफगानिस्तान पर हवाई हमला कर दिया.

क्रिकेट बोर्ड ने कैंसिल की सीरीज

पाकिस्तानी सेना के हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) का बयान आया, जिसमें हवाई हमले में अफगान क्रिकेटरों की मौत होने की पुष्टि की गई. साथ ही बोर्ड ने अगले महीने नवंबर में होने वाली पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ 3 देशों की T-20 क्रिकेट सीरीज से अपना नाम वापस लेने की औपचारिक घोषणा भी कर दी है. बोर्ड ने कहा है कि अफगान नागरिकों की शहादत के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पाकिस्तान के साथ मिलकर खेलना नैतिक रूप से असंभव है.

---विज्ञापन---

इस वजह से शुरू हुई दोनों की लड़ाई

बता दें कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों को शरण देने का आरोप लगाया है, जिन्होंने साल 2021 से अब तक 500 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या की है. वहीं अफगानिस्तान ने विवाद को पाकिस्तान का आंतरिक मामला बताया और पाकिस्तान पर ISIS-K के आतंकियों को शरण देने का आरोप लगाया, जिन्होंने भारत में आतंकी हमले करने की साजिश रची थी. इसलि 9 और 10 अक्टूबर की सुबह पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका प्रांतों में हवाई हमला करके तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के चीफ नूर वली मेहसूद को ढेर करने का दावा किया.

अफगानिस्तान की जवाबी कार्रवाई

वहीं अफगानिस्तान ने इस हमले को संप्रभुता का उल्लंघन बताया और दावा किया कि पाकिस्तान के हमले में 12 अफगान नागरिकों और क्रिकेटरों की मौत हुई है. जवाबी कार्रवाई करते हुए 11 अक्टूबर की रात को अफगान सेना और तालिबान लड़ाकों ने कुनार, नंगरहर, हेलमंद और पक्तिया प्रांतों में पाकिस्तान की सैन्य चौकियों पर हमला करके 58 पाकिस्तानियों को ढेर किया, वहीं हमले में 30 घायल भी हुए. साथ ही तालिबानी लड़ाकों ने 25 पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा भी कर लिया. इसके बाद 12 और 13 अक्टूबर को भी दोनों देशों के बीच खूनी झड़पें हुईं. पाकिस्तान ने 200 अफगान लड़ाकों को ढेर करने का दावा किया.

कतर ने की मध्यस्थता की पेशकश

हालात खराब होते देखकर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से सटे बॉर्डर टोरखम और चमन को बंद कर दिया. चीन, रूस, भारत, अमेरिका परेशान हुए. सऊदी अरब और कतर ने मध्यस्थता करके शांति समझौता कराने की अपील की. 14 और 15 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच 48 घंटे का सीजफायर हुआ, लेकिन फिर भी दोनों देशों में कई जगहों पर झड़पें हुई और सीजफायर के उल्लंघन के आरोप लगे।

पाकिस्तान ने कंधार के स्पिन बोलदक में ड्रोन से हमला किया, जिसमें 12 अफगानी मारे गए. जवाबी कार्रवाई करते हुए अफगानिस्तान ने पेशावर रोड पर ड्रोन से हमला किया. 17 अक्टूबर को पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के अर्गुन और बारमाल जिलों में फिर हवाई हमला किया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की किसी भी कार्रवाई को बिना जवाब दिए छोड़ा नहीं जाएगा.

First published on: Oct 18, 2025 07:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.