---विज्ञापन---

दुनिया

भारत ने अफगानिस्तान को भेजी बड़ी मदद, भूकंप ने काबुल और कुनार में मचाई तबाही

अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए भूकंप की वजह से अब तक 800 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 2500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इसके बाद सोमवार को भारत की तरफ अफगानिस्तान को मदद भेजी गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Sep 1, 2025 21:56
India, Afganistan Earthquake, Relief Material, Foreign Minister S jayshankar, News24, Kabul, Kunar, भारत, अफ़ग़ानिस्तान भूकंप, राहत सामग्री, विदेश मंत्री एस जयशंकर, न्यूज़ 24, काबुल, कुनार
भारत ने अफगानिस्तान भेजी राहत सामग्री।

अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। भूकंप की वजह काबूल और कुनार समेत कई प्रांत में 800 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ऐसे में भारत ने सोमवार को अफगानिस्तान के लिए मदद भेजी है। भारत ने काबुल के लिए 1000 परिवारों के लिए सहायत के लिए टेंट भेजे हैं। इसके अलावा भारतीय मिशन द्वारा 15 टन खाद्य सामग्री तुरंत काबुल और कुनार की ओर भेजी जा रही है। मंगलवार से सिलसिलेवार तरीके से और राहत सामग्री भेजी जाएगी।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को अफगान विदेश मंत्री मौलवी अमीर खान मुत्ताकी से फोन पर बात की है। विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान में जान-माल की हानि पर अपनी संवेदना व्यक्त की। एस. जयशंकर ने अफगान विदेश मंत्री से कहा कि भारत की तरफ से हरसंभव मदद की जा रही है। आगे भी ये मदद जारी रहेगी। भारत हर तरह से अफगानिस्तान के साथ है। विदेश मंत्री ने कहा कि वे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

---विज्ञापन---

राहत सामग्री दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचाई

भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि यह सहायता भारतीय वायु सेना के विशेष विमानों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की मदद से काबुल और अन्य क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी। संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) और रेड क्रॉस जैसे संगठनों की मदद से यह राहत सामग्री दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचाई जाएगी, ताकि ग्रामीण और संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को भी राहत मिल सके।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘अब देर हो गई…’, SCO बैठक के बाद ट्रंप का भारत को लेकर बड़ा बयान

अफगान जनता ने भारत की इस पहल का किया स्वागत

काबुल स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि अफगान जनता ने भारत की इस पहल का तहे दिल से स्वागत किया है। कई स्थानीय संगठनों और नागरिकों ने भारतीय सहयोग की सराहना की और कहा कि भारत ने मुश्किल समय में हमेशा उनका साथ दिया है।

ये भी पढ़ें: प्लेन में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष को बनाया निशाना, GPS किया जाम, रूस पर लगा बड़ा आरोप

भारत है सच्चा विश्वसनीय मित्र

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सहायता देखकर अफगान नागरिकों का यह विश्वास और मजबूत हुआ है कि भारत उनका सच्चा विश्वसनीय मित्र है। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान की मदद जारी रहेगी।

First published on: Sep 01, 2025 06:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.