Pakistan Cylinder Blast: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। अधिकारियों ने कहा कि पंजाब के सरगोधा जिले की भलवाल तहसील में सरकारी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास एक गाड़ी के गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इससे सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।
रेस्क्यू 1122 नियंत्रण कक्ष ने हादसे की जानकारी दी है। बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हुई। जबकि 14 अन्य घायल हो गए, जिनमें से सात की हालत गंभीर है। सभी को भलवाल तहसील मुख्यालय (THQ) अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। मृतकों में से पांच की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
सुबह साढ़े आठ बजे की घटना
अफसरों के अनुसार, रेस्क्यू 1122 को सुबह 8:35 बजे सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिली। सात मिनट के भीतर नौ एम्बुलेंस, तीन अग्निशमन वाहन और एक बचाव वाहन को साइट पर भेजा गया। सूचना मिली थी कि गारा ब्रदर्स ट्रांसपोर्ट के हियास वाहन में पेट्रोलियम गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते आग लगी है। जिन घायलों को अस्पताल ले जाया गया, उनमें चार और 12 साल के दो बच्चे और साथ ही 50 साल के दो बुजुर्ग शामिल हैं।
पिछले महीने देश भर में तीन अलग-अलग गैस सिलेंडर विस्फोटों में तीन बच्चों सहित कम से कम पांच की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।