Viral Video: सोशल मीडिया पर आस्ट्रेलिया की रिपोर्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो टुडे शो की रिपोर्टर एंड्रिया क्रॉथर का है। दरअसल एंड्रिया क्रॉथर लाइव शो कर रही थी। तभी अचानक से मच्छर आ गया जिसे हटाने के चक्कर में उन्होंने खुद को थप्पड़ मार लिया। घटना के बाद, क्रॉथर ने अपना अगला लाइव शो जालीदार हेडपीस पहनकर किया।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
लाइव रिपोर्टिंग के दौरान हुई घटना
आपको बता दें कि रिपोर्टर एंड्रिया क्रॉथर हाल ही में आई बाढ़ पर लाइव रिपोर्ट कर रही थीं। वह लाइव ऑन एयर थीं तो अचानक से एक मच्छक उन्हें परेशान करने लगा। बार- बार उनके चेहरे पर बैठ रहा था। उन्होंने मच्छर को भगाने के लिए उन्होंने खुद को थप्पड़ मार लिया। अचानक से हुई घटना से शर्मिंदा होकर वह कैमरे के सामने से हट गई।
यह भी पढ़ें: हंस को देखते ही रुक गई ट्रेन, हटने का होता रहा इतंजार; आखिर क्यों हुआ ऐसा
मच्छर को हटाने में खुद को जड़ लिया थप्पड़
लाइव शो खत्म होने के बाद रिपोर्टर क्रॉथर के सहयोगी ने क्राथर के साथ हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो शेयर किया। जिसमे मेजबान कार्ल स्टेफनोविक ने बताया कि आज एक छोटी सी मजेदार घटना हुई। एंड्रिया क्रॉथर, हमारे शो की महान पत्रकार है। वह ब्रिस्बेन में बाढ़ की खबर को कवर कर रही हैं, तभी एक मच्छर आकर उन्हे परेशान करने लगा। जिससे बचने के लिए एंड्रिया ने खुद को थप्पड़ मार लिया।
यह भी पढ़ें: Viral Video: नीचे गुजर रहा था ट्रैफिक, पुल पर बैठकर युवक पढ़ रहा था नमाज, वीडियो वायरल
एंड्रिया ने बताया कि जिस जगह वह लाइव शो कर रही थी। वहां बहुत उमस थी। हर जगह पानी भरा हुआ था। जिसकी वजह से मच्छर और तरह- तरह के कीड़े थे। जिसकी वजह से उन्होने बाद में जालीदार हेडपीस पहनकर लाइव रिपोर्टिंग की।