Viral Video: रेवड़ी एक राजस्थानी मिठाई है। जिसे लोग प्रसाद के रूप में भी चढ़ाते है यह बहुत ही स्वादिष्ट होती है। रेवड़ी में आपको गुड़, चीनी और तिल का स्वाद चखने को मिलेगा। रेवड़ी बनाने के लिए सबसे पहले गुड़ या चीनी को तेज आंच पर पकाया जाता है,फिर उसमें घी मिलाया जाता है। चासनी बनने के बाद उसे ठंडा किया जाता है ठंडी चासनी को मथकर उसकी छोटी- छोटी गोल आकृति बनाई जाती है, लेकिन ऐसे में रेवड़ी बनाने का स्पेशल तरीका वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद आपका रेवड़ी खाने का क्या देखने तक का मन नहीं होगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। nutritionistmisha नामक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़े: बेटी संग पिता भी झूमकर नाचे ‘गुलाबी शरारा’ की धुन पर, वायरल हुआ वीडियो
हजारों से ज्यादा मिले लाइक्स
वायरल वीडियो को अब तक 83,392 लोग लाइक्स कर चुके है। हजारों लोगों इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इसको देखने को बाद वीडियो काफी शेयर भी किया गया है।
लोगों ने व्यक्त की प्रतिक्रिया
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर कहा कि मुझे रेवड़ी बेहद पंसद है लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आज से रेवड़ी खाना बंद। मेरा और रेवड़ी का सफर बस यही तक था। वही एक अन्य यूजर ने कहा कि मै इस वीडियो देखते वक्त रेवड़ी ही खा रहा था। मुझे तो अब उल्टी आ रही है छीः। लोगों ने तरह- तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की है।