---विज्ञापन---

8 साल का प्यार, 2 साल पहले सगाई, नौकरी मिलते ही बदले तेवर तो प्रेमिका ने ऐसे सिखाया सबक

Bihar Pakadwa Vivah Video Viral: पकड़वा शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं बिहार की इस परंपरा का पहली बार पॉजिटिव इफेक्ट भी देखने को मिला, जानिए कैसे?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 13, 2024 15:50
Share :
Bihar Government Teacher Pakadwa Vivah
सरकारी टीचर को जबरन घर से उठाया और मंदिर ले जाकर लड़की से शादी करा दी।

Bihar Government Teacher Forcefully Marriage Video: बेरोजगार था तो ठीक था, लेकिन सरकारी नौकरी क्या मिली आफत आ गई। बिहार में फिर एक सरकारी शिक्षक के जबरिया विवाह का मामला सामने आया है। घटना बिहार के जमुई जिले की।

जमुई के गिद्धौर के पंच मंदिर में BPSC टीचर की जबरदस्ती शादी कराई गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जमुई में बुधवार रात को गिद्धौर के ऐतिहासिक पंच शिव मंदिर के प्रांगण में यह जबरिया शादी हुई। लड़की पक्ष वालों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से टीचर को अपनी बेटी से खिलवाड़ करने पर सबक सिखाया।

---विज्ञापन---

 

घंटों करते थे बातें, मुलाकातों का सिलसिला भी था

जमुई जिले के चकाई प्रखंड के बामदह के वेलदारी गांव निवासी सत्यनारायण वर्मा के पुत्र मुकेश कुमार वर्मा की शादी चकाई प्रखंड के तहत आने वाले बामदह से ही सटे केंदुआडीह गांव निवासी पूर्णिमा कुमारी उर्फ सपना से हुआ। हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 2 वर्ष पूर्व दोनों की सगाई हुई थी।

दोनों एक दूसरे से वर्ष 2015 से प्रेम करते थे। घर वालों ने दोनों का रिश्ता स्वीकार करते हुए इनकी शादी तय कर दी थी। शादी तय होने के बाद मुकेश और पूर्णिमा साथ जीने मरने की कसमें खा ली थीं। दोनों घंटों बातें किया करते थे। चकाई बाजार और देवघर आना जाना और मुलाकातों का सिलसिला चल रहा था।

 

नौकरी लगते ही बदले तेवर, संबंध बना चुका था

लड़की के परिजनों के अनुसार, मुकेश ने बीते वर्ष BPSC एग्जाम क्लीयर करके सरकारी नौकरी पाई। ट्रेनिंग लेकर वह 6 महीने से गिद्धौर प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय बनझुलिया में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है, लेकिन पूर्णिमा ने बताया कि शादी लगने के एक वर्ष तक सब कुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे उसका रवैया बदलने लगा।

मुकेश ने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए और सांत्वना देता रहा कि हम शादी तुम्हीं से करेंगे, लेकिन दहेज के चक्कर में दूर होना शुरू कर दिया। पिछले 5 महीनों से न फोन उठा रहा था और न ही मिलता था। इससे परेशानी हुई तो मामला पंचायत तक पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें: लोगों ने 3 साधुओं को पीटा, कपड़े उतारे, पुलिस बोली- लड़कियों को रोका था

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो जबरन शादी कराई

लड़की के परिजनों ने मुकेश और उसके परिजनों को बहुत समझाया गया, लेकिन मुकेश शादी करने को तैयारी नहीं हुआ। वह सगाई तोड़ने की बात पर अड़ गया। पूर्णिमा ने सबूतों के साथ दिसंबर 2023 में मुकेश के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी, लेकिन किसी प्रकार की कोई मदद थाना पुलिस द्वारा नहीं की गई।

इसके बाद लड़की अपने घरवालों के साथ बुधवार रात गिद्धौर बाजार पहुंच गई। वहां 2 नंबर रोड पर किराये के मकान पर रहने वाले मुकेश को उठाया और जबरन मंदिर लेकर पूर्णिमा से उयकी शादी करा दी। इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब सामने आया।

यह भी पढ़ें: Watch Video: एंबुलेंस में ले जा रहे थे डेड बॉडी, एक झटके से जिंदा हुआ शख्स, जानें कैसे हुआ ‘चमत्कार’?

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 13, 2024 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें