Viral Video: सर्दिया शुरू होते ही लोगों को चिक्की की याद सताने लगती है। यह सर्दियों की मेहमान होती है। कुछ लोगों को तो चिक्की इतनी पसंद होती है कि वे इसके लिए सर्दियों का इंतजार करते है। जिसमें वे स्वादिष्ट चिक्की का स्वाद ले सके। ऐसे में चिक्की को खाने का अजीब तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है जैसे उनकी पसंदीदा चिक्की के साथ अन्याय हो रहा हो। इस वीडियो को फूड फॉर लाइफ आईड़ी से शेयर किया गया है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
वीडियो में आप देख सकते है कि स्ट्रीट वेंडर ने पहले चिक्की ली और उसके दो से तीन हिस्से कर दिए। फिर इसके ऊपर आलू भुजिया डालते हैं इतना ही नहीं आगे तो हद हो गई। शख्स ने चिक्की के ऊपर मसालेदार हरी चटनी , मीठी चटनी मिलाता है और नीबू का रस डाल देता है। दोबारा आलू भुजिया डालते हुए चिक्की मे बारीक कटी हुई हरी धनिया डालते है। वीडियो देखने के बाद लोग तरह- तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: क्या रेवड़ी खाने के आप भी हैं शौकीन, बनाने का अजीब तरीका हो रहा वायरल
159, 404 मिले लाइक्स
वायरल वीडियो को अभी तक 159,404 लाइक्स मिल चुके है। वीडियो देखने के बाद हजारों लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक यूजर कहा कि मेरी चिक्की के साथ अन्याय हो रहा है। Justice for chikki. वही एक अन्य यूजर ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहले मैगी अब चिक्की की बारी स्ट्रीट वेंडर खाने के साथ ऐसे प्रयोग क्यों करते है इसके ऊपर चीज भी डालते देते। आपको बता दें कि यह वीडियो गुजरात के सूरत का है।