पंजाब के चड़ीगढ़ से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति थार गाड़ी से नीचे उतरता है और लड़की को कई बार थप्पड़ मारता है. इस दौरान दोनों के बीच गाली गलौज भी हुआ और फिर मारपीट हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि मामले को लेकर अभी तक चड़ीगढ़ पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का जो एक काली रंग की बनियान में दिख रहा है, जो एक लड़की के बालों को पकड़े हुए है. वहीं, बगल में खड़ा दूसरा युवक भी एक लड़की को पकड़े हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान लड़की चिल्ला रही है. लेकिन लड़का उसे छोड़ नहीं रहा है. वहीं, दोनों एक दूसरे को गालियां दे रहे हैं.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब एक युवक थार से जाने लगता है तो लड़की उसे रोकने की कोशिश भी करती है लेकिन वो उसे गिरा देता है. वो बोलता है कि समझ लो, इसकी जिंदगी खराब कर दूंगा और गालियों के बीच थार को आगे बढ़ाता है. इस दौरान पास में खड़ा सफेद जैकेट वाला युवक लड़की को संभालने की कोशिश करता है.









