Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो का वीडियो इन दिनों खूब वायरल है, जिसमें एक वीडियो में युवक को मेट्रो में महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर बैठते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मांग में सिन्दूर लगाए एक लड़का मेट्रो में महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर जाकर बैठता है। इस वीडियो को अब तक 8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। कई यूजर्स ने कहा कि बस यही देखना बाकी रह गया था।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
वीडियो देखकर हैरान हुए लोग
मेट्रों में पहले से ही कुछ महिलाएं बैठी हुई हैं, ऐसे में वह एक लड़की को अपनी सीट से उठने के लिए कहता है और फिर उसकी जगह पर जाकर बैठ जाता है। वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए, उन्होंने वायरल वीडियो के कमेंट में अजीबो-गरीब कमेंट कर डाले। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे, इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि लड़के ने रील बनाने के लिए ऐसा किया है। कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने लिखा, ऐसे लोग आखिर कहां से आते हैं।