Viral Video: जब भी घूमने का प्लान बनता है तो सबके दिमाग में सबसे पहले गोवा आता है। दोस्तों के साथ या कपल की गोवा पसंदीदा जगह होती है। गोवा पर्यटन का एक बड़ा स्थल है। हर साल यहां पर बड़ी संख्या में साल के खत्म होने के वक्त पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। गोवा से अक्सर लोगों के तरह-तरह के वीडियो सामने आते हैं। एक बार फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक पर्यटक सड़क पर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा है। उसकी गाड़ी की छत पर दो बच्चे लेटे हुए हैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#Shocking– Tourist let his kids sleep on the roof of SUV on Parra coconut tree road! pic.twitter.com/boeFt2vRdo
---विज्ञापन---— In Goa 24×7 (@InGoa24x7) December 27, 2023
ऐसे स्टंट करना बेहद खतरनाक
वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है। एक यूजर ने कहा कि बच्चों के लिए यह बेहद खतरनाक है। यह वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया है। इतना ही नहीं इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि एक दूसरा व्यक्ति ड्राइवर से पूछता है कि वह बच्चों को इस कार के ऊपर क्यों सोने दे रहा है इसके बाद ड्राइवर व्यक्ति से बहस करने लगता है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने कहा कि जिस प्रकार से लोग आजकल हरकतें करते हैं। इससे लोगों की जान पर भी बनती है। बच्चों के साथ ऐसा खतरनाक स्टंट करना बेहद खराब है और इसका प्रभाव भी समाज में बहुत गलत पड़ता है
यह भी पढ़े: चिक्की की बना दी चाट लोग बोले- Justice For Chikki वीडियो हुआ वायरल
पुलिस ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कर रही कार्रवाई
बीते कुछ दिनों में गोवा में कई और मामले भी सामने आए हैं। जहां अपनी गलत ड्राइविंग के चलते बीच के किनारे जाम की स्थिति बनी है क्योंकि इस वक्त वहां पर भीड़ बहुत है। लोग अपनी गाड़ियां ले जाकर बीच तक पहुंच जाते हैं। ऐसे में वहां पर जाम लग जाता है। विभिन्न जगहों से नशे में लोग ड्राइविंग करते हुए भी नजर आए हैं जिससे कई हादसे से भी हुए हैं। इसी वजह से पुलिस भी अब एक्टिव मोड पर है। वह गलत तरीके से ड्राइविंग करने वालों और नशा करके ड्राइविंग करने वालों के ऊपर कार्रवाई कर रही है।