---विज्ञापन---

क्या है Z-Morh Tunnel? पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट, जिसे आतंकियों ने बनाया निशाना

Z-Morh Tunnel Jammu Kashmir Terror Attack: बीती रात आतंकियों ने जम्मू कश्मीर की Z मोड़ टनल में काम करने वाले मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया। मगर क्या आप जानते हैं कि यह टनल कश्मीर के लिए बेहद खास है। आइए जानते हैं क्यों?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Oct 21, 2024 15:42
Share :

Z-Morh Tunnel Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के गांदरबल में बीती रात बड़ा आतंकी हमला देखने को मिला। इस हमले में 1 डॉक्टर और 6 मजदूरों की मौत हो गई। यह सभी मजदूर मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट Z मोड़ टनल में काम कर रहे थे। मजदूर शाम को काम खत्म करके मेस में खाना खाने के लिए जुटे थे। तभी हथियारों से लेस तीन आतंकियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए। इसे टनल की सुरक्षा में भी बड़ी चूक माना जा रहा है। Z मोड़ टनल कश्मीर के लिए बेहद अहम है। ऐसे में सवाल यह है कि इस टनल के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए?

आमतौर पर सर्दियों के दिनों में भारी बर्फबारी की वजह से सोनमर्ग का रास्ता बन हो जाता है। Z मोड़ टनल श्रीनगर से सोनमर्ग को जोड़ेगी, जिससे साल भर सोनमर्ग जाना आसान हो जाएगा। 2680 करोड़ रुपये की लगात से बनी यह 2 लेन टनल 6.5 किलोमीटर लंबी है। टनल का काम लगभग पूरा हो चुका है। टनल के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें यह वीडियो…

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Oct 21, 2024 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें