Z-Morh Tunnel Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के गांदरबल में बीती रात बड़ा आतंकी हमला देखने को मिला। इस हमले में 1 डॉक्टर और 6 मजदूरों की मौत हो गई। यह सभी मजदूर मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट Z मोड़ टनल में काम कर रहे थे। मजदूर शाम को काम खत्म करके मेस में खाना खाने के लिए जुटे थे। तभी हथियारों से लेस तीन आतंकियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए। इसे टनल की सुरक्षा में भी बड़ी चूक माना जा रहा है। Z मोड़ टनल कश्मीर के लिए बेहद अहम है। ऐसे में सवाल यह है कि इस टनल के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए?
आमतौर पर सर्दियों के दिनों में भारी बर्फबारी की वजह से सोनमर्ग का रास्ता बन हो जाता है। Z मोड़ टनल श्रीनगर से सोनमर्ग को जोड़ेगी, जिससे साल भर सोनमर्ग जाना आसान हो जाएगा। 2680 करोड़ रुपये की लगात से बनी यह 2 लेन टनल 6.5 किलोमीटर लंबी है। टनल का काम लगभग पूरा हो चुका है। टनल के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें यह वीडियो…