IPL 2025: चेपॉक के मैदान पर युजवेंद्र चहल की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला। चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक झटकी। चहल ने मैच में चार विकेट लेने के साथ ही पर्पल कैप की रेस में कुलदीप यादव को पीछे छोड़ दिया है। चहल 10 मैचों में 13 विकेट निकाल चुके हैं। पर्पल कैप अभी आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के सिर की शोभा बढ़ा रही है। हेजलवुड 10 मैचों में 18 विकेट निकाल चुके हैं। प्रसिद्ध कृष्णा 17 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन के सिर सज रही है। सुदर्शन इस सीजन अब तक खेले 9 मैचों में 456 रन ठोक चुके हैं। सुदर्शन को विराट कोहली से कड़ी टक्कर मिल रही है। किंग कोहली 10 मैचों में 443 रन बनाकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। सूर्यकुमार यादव 427 रन बनाकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।