---विज्ञापन---

क्या वैभव 5 दिन बैटिंग कर पाएंगे? 14 वर्षीय बल्लेबाज को लेकर योगराज सिंह का अटपटा बयान

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को लेकर योगराज सिंह का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। वैभव ने आईपीएल 2025 में सिर्फ 35 गेंदों में शतक जमाया था।

Author Written By: News24 हिंदी | Updated: Jun 13, 2025 16:16
Share :
Vaibhav suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को लेकर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का अटपटा बयान सामने आया है। योगराज का कहना है कि वह टेस्ट क्रिकेट को नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि क्या वैभव 5 दिन तक बल्लेबाजी कर पाएंगे? योगराज के अनुसार, एक खिलाड़ी की असली परीक्षा टेस्ट क्रिकेट में होती है। आपको इतना फिट होना चाहिए कि आप तीनों ही फॉर्मेट में खेल सकें।

योगराज ने कहा कि आजकल के खिलाड़ी इसलिए संघर्ष करते हैं, क्योंकि वह टी-20 क्रिकेट, आईपीएल और 50 ओवरों पर ज्यादा फोकस करते हैं। बता दें कि वैभव के लिए आईपीएल 2025 कमाल का गुजरा था। वैभव ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक डाला था। वैभव इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे कम उम्र में सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज बने थे। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।

---विज्ञापन---

First published on: Jun 13, 2025 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें