---विज्ञापन---

इजराइल पर भारी पड़े हूती विद्रोही, 24 घंटों में 4 बड़े हमले से उड़ी Netanyahu की नींद

Yemen-Israel Conflict: यमन के हुती विद्रोहियों ने इजराइल पर पिछले 24 घंटों में एक के बाद एक चार हमले किए हैं। हुती विद्रोहियों ने इजराइल के वीरशेवा, इलात, अशलोन और हदेरा को अपना निशाना बनाया है। अधिक जानकारी के लिए News24 की ये वीडियो देखें...

Author Written By: News24 हिंदी | Updated: Jul 27, 2025 16:30
Share :

Yemen-Israel Conflict: ईरान के बाद अब यमन और इजराइल के बीच संघर्ष हो रहा हैं। इस तनाव के बीच पिछले 24 घंटों में यमन के हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर एक के बाद एक चार हमले किए और पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। हूती विद्रोहियों के इन हमलों ने इजराइल की सुरक्षा व्यवस्था को तो हिलाया ही है। साथ ही दुनिया को संकेत भी दिया है कि मिडिल ईस्ट की जंग अब और ज्यादा मुश्किल हो गई है।

हूती के प्रवक्ता यायासारी ने दावा किया कि इन हमलों में इजराइल के चार जगहों को टारगेट किया गया है। इसमें बीरशेवा, इलात, अशलोन और हदेरा शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन हमलों में हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन जैसे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। अधिक जानकारी के लिए News24 की ये वीडियो देखें…

---विज्ञापन---

First published on: Jul 27, 2025 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें