Year Ender 2024: टीम इंडिया इस साल बेशक रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही, लेकिन इसके अलावा टीम को एक के बाद एक कई झटके मिले। ये झटके ऐसे हैं, जिसे टीम इंडिया और भारतीय फैंस भुलाने से भी नहीं भुला पाएंगे। इसमें 27 साल बाद श्रीलंका टीम से वनडे सीरीज हारना, 45 साल में पहली बार साल में एक भी वनडे नहीं जीतना, तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश और घर में टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर पर आउट होना जैसे कई अनचाहे रिकॉर्ड्स शामिल हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में किसी को उम्मीद नहीं थी कि श्रीलंका से हारकर भारत आई कीवी टीम भारत की ऐसी दुर्दशा कर देगी। न्यूजीलैंड इस दौरान ना सिर्फ टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही बल्कि पहली बार भारत का उन्हीं के मैदान पर व्हाइटवॉश करने में भी कामयाब रही।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।