Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट मैच की सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां एक तरफ भारतीय टीम के बल्लेबाज रन बनाने में जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जायसवाल खूब रन बना रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वह इस मैच के जरिए एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
जायसवाल ने साल 2024 में अब तक खेली गई 1315 गेंदों में 1000 रन पूरे किए। इसके अलावा वह 22 साल की उम्र में ऐसा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दिलीप वेंगसरकर को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही उन्होंने रोहित और विराट को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह