Without Passport Entry Ban In India: संसद में इमिग्रेशन और विदेशी विधेयक 2025 पेश किया गया है। इसके तहत अब भारत में बिना वैद्य पासपोर्ट के घुसने पर 5 साल की सजा होगी। इसके अलावा सरकार ने अवैध घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने का ऐलान किया है। जो भी इन शर्तों का उल्लंघन करेगा उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना होगा। इसके अलावा जेब पर भी तगड़ा असर पड़ेगा। जी हां, 5 साल की सजा के साथ 3 लाख रुपये तक जुर्माना देना होगा। सरकार ने इस बिल को संसद में पेश कर दिया है। अब अवैध घुसपैठियों को भारत में घुसने में बड़ी मुश्किलें आने वाली हैं। ऐसे में बाहर से देश में आने वाले लोगों द्वारा किए जाने वाले क्राइम में भी कमी आएगी। क्योंकि लोग अवैध तरीके से भारत में घुस क्राइम को अंजाम देते हैं। लेकिन अब सरकार सख्त हो गई है और ऐसे घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने के लिए तत्पर है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हाईजैक ट्रेन के बंधकों के वीडियो आए सामने, जानें कैसे हैं हालात?