Maharashtra Eknath Shinde News: महाराष्ट्र में सरकार बने कई महीने हो चुके हैं। मगर राज्य के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर रोज नए कयास सामने आ रहे हैं। शिंदे के एक बयान ने महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल ला दिया है। एकनाथ शिंदे का कहना है कि मुझे हल्के में मत लेना, तुमने हल्के में लिया इसलिए तुम्हारा तांगा पलट दिया। इस दाढ़ी ने तुम्हारी गाड़ी खड्डे में डाल दी।
एकनाथ शिंदे के इस बयान ने बीजेपी से बगावत की खबरों को हवा दे दी है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि एकनाथ शिंदे अपने लिए नया ठिकाना तलाश रहे हैं। महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी की लड़ाई काफी पुरानी है। मगर शिंदे की बयानबाजियों ने राज्य का सियासी पारा बढ़ा दिया है। देखें वीडियो…