एक देश एक चुनाव बिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सीजेआई जस्टिस जेएस खेहर और डीवाई चंद्रचूड़ ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि यह बिल संविधान के खिलाफ नहीं है, लेकिन इसमें कुछ खामियां है। जब तक इन गड़बड़ियों पर काम नहीं होगा, तब तक इसे लागू करना सही नहीं है। उन्होंने इस मुद्दे पर इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक, एक देश एक चुनाव पर इलेक्शन कमीशन को ज्यादा शक्ति नहीं मिलनी चाहिए। क्योंकि इससे संतुलन बिगड़ सकता है। इससे पहले भी इस मुद्दे पर 4 सीजेआई सीजेआई अपना फीडबैक दे चुके हैं। चलिए इस वीडियो की मदद से जान लेते हैं इस पर दोनों सीजेआई का और क्या कहना है।