Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने सभी को हैरान करते हुए 24 अगस्त 2025 को क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया। लंबे समय से पुजारा भारतीय टेस्ट टीम में कमबैक करने का प्रयास कर रहे थे। घरेलू सीजन के शुरू होने से पहले अचानक क्यों पुजारा ने संन्यास का ऐलान किया, ये सवाल फिलहाल बहुत बड़ा हो गया है। जिसके बारे में अब खुद चेतेश्वर पुजारा ने ही बड़ा खुलासा कर दिया है।
चेतेश्वर पुजारा ने किया बड़ा खुलासा
सुपरस्टार टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने साफ कर दिया है कि उन्होंने संन्यास का फैसला अचानक नहीं लिया है। पिछले कुछ दिनों से वो इसके बारे में सोच रहे थे। पुजारा ने टीम से बाहर होने के बाद भी लंबे समय तक वापसी की उम्मीद में घरेलू क्रिकेट खेला, लेकिन उनका कमबैक नहीं हुआ। ऐसे में अब पुजारा का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में भी युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए। जिसको ध्यान में रखते हुए ही पुजारा ने घरेलू सत्र के शुरू होने से पहले ये फैसला किया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: भारत की मेजबानी में हो रहे वुमन्स वर्ल्ड कप पर गंभीर सवाल, क्या बिना फैंस ही खेला जाएगा क्रिकेट का महाकुंभ?