IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमों द्वारा अपने-अपने कप्तानों का ऐलान किया जा रहा है। अब तक 10 टीमों में से आठ टीमों के कप्तान सामने आ चुके हैं। हालांकि पिछली बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है। श्रेयस अय्यर इस बार केकेआर टीम में नहीं हैं, ऐसे में हर कोई केकेआर के अगले कप्तान को लेकर उत्सुक है। टीम के कप्तान बनने की रेस में पहला नाम वेंकटेश अय्यर का है, जिनको 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा गया है।
माना जा रहा है कि उनको कप्तान बनाने की वजह से ही टीम ने उन पर इतने पैसे खर्च किए हैं। वेंकटेश के बाद कप्तानी के दावेदारों में अजिंक्य रहाणे का नाम भी है, जो कप्तानी के मामले में काफी सफल रहे हैं। रिपोर्ट्स बता रही है कि कप्तानी के दावेदारों में सुनील नरेन भी शामिल हैं क्योंकि उनको फ्रेंचाइजी क्रिकेट का बहुत तगड़ा अनुभव है। इसके अलावा एक नाम रिंकू सिंह का भी है, जो टीम के अहम सदस्य हैं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।