Who is Yulia Svyrydenko?: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपनी सरकार में एक बड़ा फेरबदल किया है। जेलस्की ने मौजूदा देश के प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल को पद से हटाकर यूलिया स्वीडीडेंको को प्रधानमंत्री बना दिया है। मालूम हो कि यूलिया पहले यूक्रेन की वित्त मंत्री थी, जिन्हें प्रमोट करके प्रधान मंत्री बनाया गया है। यूक्रेन की सरकार में हुआ ये बड़ा उलटफेर विश्व राजनीति के लिए एक बड़ा संदेश है।
दरअसल, यूक्रेन और अमेरिका के बीच हुई मिनरल डील में यूलिया ने निर्णायक भूमिका निभाई थी। इस डील की मुख्य वार्ताकार यूलिया थी। इस पूरी डील में यूलिया ने यह सुनिश्चित किया कि यूक्रेन की शर्तें पूरी तरह शामिल हों। News24 के इस वीडियो में जानते है कि यूलिया का प्रधानमंत्री बनना यूक्रेन के लिए फायदेमंद साबित होगा…