---विज्ञापन---

VIDEO: कौन हैं सिद्धार्थ देसाई? एक ही पारी में 9 विकेट लेकर मचाई सनसनी, रणजी में रच डाला इतिहास

रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड के खिलाफ खेलते हुए सिद्धार्थ देसाई ने अपनी घूमती गेंदों से जमकर कहर बरपाया। सिद्धार्थ ने 15 ओवर के स्पेल में विपक्षी टीम के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 23, 2025 19:20
Share :
Siddharth Desai

Siddharth Desai: रणजी ट्रॉफी में 23 जनवरी 2025 की तारीख सिद्धार्थ देसाई के लिए ऐतिहासिक बन गई। गुजरात के स्पिन गेंदबाज ने अपनी घूमती गेंदों से ऐसा कहर बरपाया कि विपक्षी टीम का बैटिंग ऑर्डर तहस-नहस कर डाला। सिद्धार्थ ने अकेले ही उत्तराखंड के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। सिद्धार्थ ने रणजी में गुजरात की ओर से बेस्ट बॉलिंग स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे उत्तराखंड के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया और पूरी टीम महज 111 रन पर सिमट गई।


सिद्धार्थ लंबे समय से गुजरात टीम का हिस्सा रहे हैं। वह गुजरात के लिए अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 में भी खेल चुके हैं। रणजी में अब तक खेले 36 मैचों में सिद्धार्थ 159 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में खेले 20 मैचों में सिद्धार्थ 25 विकेट निकाल चुके हैं। 2022-23 में खेले गए रणजी ट्रॉफी में सिद्धार्थ गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 6 मैचों में 30 विकेट निकाले थे। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सिद्धार्थ ने तीसरा बेस्ट बॉलिंग स्पेल डालने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 23, 2025 07:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें