Amritpal Singh Lok Sabha Election Punjab: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह चुनावी मैदान में उतरने वाला है। अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर ने बेटे के चुनाव लड़ने पर मुहर लगा दी है। बलविंदर सिंह का कहना है कि अमृतपाल 18वें लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेगा और निर्दलीय चुनाव लड़ेगा।
बलविंदर सिंह के अनुसार अमृतपाल सिंह पंजाब की खदूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा। अमृतपाल सिंह अभी असम की जेल में है। पिछले साल अप्रैल में पुलिस ने उसे नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत बंदी बनाया था। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का मुखिया अमृतपाल पर कई भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। वहीं खदूर साहिब की बात करें तो पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से एक है। इन सभी सीटों पर आखिरी यानी सातवें चरण में वोटिंग होगी। 1 जून को होने वाले मतदान के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।