---विज्ञापन---

Video: कौन है Abhishek Gautam? जिसने पीठ पर बनवाए 636 शहीदों के नाम और 11 महापुरुषों के टैटू

यूपी के हापुड़ में रहने वाले अभिषेक गौतम ने अपनी कमर पर आजादी से जुड़े शहीदों के साथ-साथ 11 महापुरुषों के टैटू भी बनवाएं हैं। इससे पहले भी उन्होंने करगिल वॉर में बलिदानों के नाम गुदवाए हैं।

Author By : News24 हिंदी | Updated: Jul 27, 2025 13:47
Share :

हर किसी को टैटू बनवाने का काफी शौक होता है। कुछ लोग तो अपने लवर्स के लिए भी टैटू बनवा लेते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो अपने मां-बाप, भगवान या किसी गुरु तक का टैटू बनवाते हैं। हर किसी को अलग-अलग चीजें पसंद आती हैं। ऐसे ही उत्तर प्रदेश हापुड़ के रहने वाले अभिषेक गौतम ने सबसे हटकर अपने शरीर पर टैटू बनवाया है। उन्होंने अपनी पीठ पर न तो किसी नेता, भगवान या एक्टर के नाम पर टैटू बनवाया है। उन्होंने अपनी कमर पर देश के लिए शहीद हुए जवानों के टैटू बनवाए हैं। अभिषेक गौतम ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने बलिदान देने वाले महान पुरुषों और क्रांतिकारियों के नाम पर टैटू बनवाया है। उन्होंने अपनी पीठ पर 636 शहीदों के नाम और 11 महापुरुषों के टैटू गुदवाए हैं। अभिषेक गौतम के नाम कई रिकॉर्ड्स भी दर्ज हैं। कई लोग उन्‍हें टैटू मैन भी बोलते हैं, तो चलिए आज इस वीडियो की मदद से जान लेते हैं हापुड़ के अभिषेक गौतम के बारे में…

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
First published on: Jul 27, 2025 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें