Aaron George: भारतीय अंडर-19 टीम और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में भारत की ओर से आरोन जॉर्ज ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी. उन्होंने आखिरी मैच में भी शतकीय पारी खेली थी और वैभव सूर्यवंशी के साथ मिलकर 200 से अधिक रनों की साझेदारी निभाई थी. आरोन के पिता का नाम ईसो वर्गीज है. ईसो वर्गीज का सपना क्रिकेटर बनने का था, लेकिन घरवालों से सपोर्ट न मिलने की वजह से वह क्रिकेटर नहीं बन पाए. हालांकि उनके बेटे आरोन ने पिता का सपना पूरा कर दिखाया और भारत के लिए अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन किया. 19 साल के आरोन जॉर्ज ने अब तक भारत के लिए 7 यूथ वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 61.83 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 371 रन बनाए हैं. जॉर्ज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 118 रन बनाए थे. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया को लगा जोर का झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ पहले 3 T20I मैचों से बाहर









