Who Buying RCB: IPL 2025 की ट्रॉफी आरसीबी ने अपने नाम की थी. सालों के इंतजार के बाद आखिर फैंस की इच्छा पूरी हो गई. अब IPL 2025 से पहले RCB के बिकने की खबर सामने आ रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिक इस समय डियाजियो हैं और रिपोर्ट्स की मानें, तो उन्होंने फ्रैंचाइजी बेचने की तैयारी कर ली है. अगर ऐसा हुआ, तो ये IPL इतिहास की सबसे महंगी डील बन जाएगी, क्योंकि करीब 2 अरब डॉलर्स में टीम बिक सकती है.
RCB को कौन खरीद रहा है?
खबरों की मानें तो डियाजियो ने 2 अरब डॉलर्स के करीब RCB को बेचने का प्लान बनाया है लेकिन उनकी ओर से कोई क्लियर जानकारी नहीं है. खैर, RCB को खरीदने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद वैसे भी RCB सबसे ज्यादा वैल्युएबल IPL टीम बन गई थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस संभावित डील को लेकर कुछ बड़े अपडेट सामने आए हैं. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- ICC T20I Rankings: अभिषेक शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली-सूर्या को भी छोड़ा पीछे, बने टी20 के नए बादशाह