IPL Brand Value: आईपीएल 2025 के बाद अब सभी फ्रेंचाइजियों की ब्रांड वैल्यू सामने आ गई है। जिसमें कुछ टीमों को नुकसान झेलना पड़ा है। इस सीजन से पहले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें टॉप 2 में थी। हालांकि अब इसमें बड़ा बदलाव हो गया है। इस नई लिस्ट में 2 टीमों ने सबसे ज्यादा चौंकाया है। हालांकि इसके बाद भी टॉप 3 की जंग बेहद रोमांचक हो गई है। आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम फिलहाल इस नंबर पर नजर आ रही है।
आरसीबी को ट्रॉफी जीतने का मिला बड़ा फायदा
चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का ब्रांड वैल्यू अब 269 मिलियन तक पहुंच गया है। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस की टीम का वैल्यू अब 242 मिलियन पर पहुंच गया है। सीजन 18 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब 235 मिलियन के साथ नंबर 3 पर नजर आ रही है। रेस में 9वें नंबर पर इस सीजन की उपविजेता पंजाब किंग्स की टीम है। जिसका ब्रांड वैल्यू 141 मिलियन ही है। अन्य टीमों के बारे में जानने के लिए देखें वीडियो…
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने वनडे सीरीज में मचाया तहलका, अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने को तैयार