India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. हालांकि अभी तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हुई है. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अब उड़ान भरने के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया 15 अक्टूबर को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेगी. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें:- 2027 वर्ल्ड कप के लिए रोहित-विराट के सामने ये चुनौती, Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान
14 अक्टूबर को विराट कोहली भी लंदन से दिल्ली पहुंच गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आए हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को दी गई है. गिल पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली भी गिल की अगुवाई में पहली बार खेलेंगे. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला करेंगे अगले चार महीने, ‘दांव’ पर करियर!