Exit Poll 2024 Lok sabha Election LIVE Updates: न्यूज24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में पश्चिमी बंगाल के आंकड़े बीजेपी के लिए सुखद हैं। वहीं, विपक्ष के लिए चौंकाने वाले साबित हो सकते हैं। अनुमान के अनुसार यहां बीजेपी को 44 फीसदी बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं, टीएमसी को 41 और इंडिया ब्लॉक को 11 फीसदी वोट मिल सकते हैं। 4 फीसदी वोट अन्य के खाते में जाता दिख रहा है। सर्वे के हिसाब से भाजपा यहां 42 सीटों पर सबसे बड़ी पार्टी साबित होगी। वहीं, बीजेपी यहां पिछली बार की 18 सीटों के बजाय 24 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है।
वहीं, टीएमसी को इस बार 17 सीटें मिल सकती हैं, यानी 5 सीटों का लॉस हो सकता है। पिछली बार टीएमसी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी। उधर, इंडिया ब्लॉक को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ सकता है। अगर सर्वे के आंकड़े रिजल्ट में बदले, तो यह एनडीए के विरोधियों के लिए तगड़ा झटका होगा। सर्वे के हिसाब से बंगाल में इस बार पासा पलटा दिख रहा है। सर्वे में टीएमसी और कांग्रेस के लिए चिंताजनक आंकड़े सामने आए हैं। अगर सर्वे के आंकड़े नतीजों में बदल गए, तो यह बीजेपी का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन होगा। इए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…