India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जा रहा है. पहले दिन शुरुआती 2 सेशन साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया था, जबकि आखिरी सेशन में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और अपने नाम कर लिया. भारत के 3 खिलाड़ियों ने पहले दिन निराशाजनक प्रदर्शन किया. लिस्ट में पहला नाम केएल राहुल का आता है. उन्होंने मैच में आसान कैच छोड़ा था. इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी ने भी कोई विकेट नहीं लिया. उन्होंने 4 ओवर में 21 रन खर्च किए. वहीं वॉशिंगटन सुंदर को भी एक भी सफलता नहीं मिली. उन्होंने 14 ओवर में 36 रन खर्च कर कोई भी विकेट नहीं लिया. हालांकि कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके और भारतीय टीम की पहले दिन लाज बचाई.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: पहले दिन कुलदीप यादव की फिरकी का चला जादू, आखिरी सेशन में टीम इंडिया का जोरदार कमबैक
पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका 81.5 ओवर में 247/6 रन बना चुकी है. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 17 ओवर में 48 रन खर्च कर 3 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: ट्रेविस हेड ने धुआंधार शतक से लगाया रिकॉर्ड का ‘अंबार’, इंग्लिश गेंदबाजी अटैक से किया खिलवाड़









