वक्फ बिल 2024 को आज लोकसभा में पेश किया गया। कई लोग इस बिल के समर्थन में हैं तो वहीं विपक्ष समेत कुछ मुस्लिम संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। वक्फ बिल को लेकर पूरे देश में विवाद खड़ा हो गया है। मगर क्या आप जानते हैं कि वक्फ आखिर क्या है और वक्फ शब्द का मतलब क्या है?
वक्फ का मतलब
वक्फ एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ होता है रोक देना या ठहरा देना। इस्लामी कानून के अनुसार धार्मिक, सामाजिक और परोपकारी उद्देश्यों के लिए दान की गई संपत्ति को वक्फ कहा जाता है। जन कल्याण के लिए दान की गई संपत्ति को संरक्षित रखना ही वक्फ है।
वक्फ का इतिहास
वक्फ बोर्ड के इतिहास की बात करें तो पैगंबर मोहम्मद के समय 600 खजूर के पेड़ों के 1 बाग को दान किया गया था, जिसे इस्लाम में सबसे पहला वक्फ माना जाता है। यहीं से वक्फ परंपरा की शुरुआत हुई। इस्लामिक देशों में वक्फ की कई संपत्तियां हैं। भारत में हजरत निजामुद्दीन दरगाह, अजमेर शरीफ दरगाह और जामा मस्जिद वक्फ के उदाहरण हैं। वीडियो में देखें वक्फ की पूरी कहानी…