Virat Kohli: विराट कोहली ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, रिटायरमेंट के 382 दिनों के बाद बिना मैदान पर उतरे ही किंग कोहली ने खास मुकाम हासिल कर लिया है। कोहली आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट के अंदर 900 से ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Virat Kohli’s best rating points in each format 🔥
only player with 900+ rating points in all format 🐐 pic.twitter.com/H99TmPi884---विज्ञापन---— Team India (@FCteamINDIA) July 16, 2025
दरअसल, आईसीसी ने अपने रैंकिंग सिस्टम में कुछ बदलाव किया है, जिसके कारण कोहली के टी-20 में रेटिंग पॉइंट 897 से बढ़कर 909 हो गए हैं। विराट ने 897 रेटिंग पॉइंट साल 2014 में हासिल किए थे, जो इस फॉर्मेट में उनकी बेस्ट रेटिंग भी थी। कोहली टेस्ट में पहले ही 937 और वनडे में 909 रेटिंग पॉइंट हासिल कर चुके हैं। गौरतलब है कि टी-20 के बाद विराट ने 12 मई को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।