Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। चोट की वजह से विराट कोहली पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब वह दूसरे मैच में वापसी के लिए तैयार हैं। ऐसे में सवाल ये है कि विराट की वापसी पर किस खिलाड़ी का पत्ता साफ होगा? माना जा रहा है कि युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि पहले मैच में उन्होंने बड़ी पारी नहीं खेली थी।
अब उनका बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। दूसरे मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं, जबकि विराट नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।